Farooq Abdullah On Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन शुरू होने के 3 दिन बाद जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा की। फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से कटरा तक वंदे भारत ट्रेन में ट्रेवल किया। यात्रा के बाद फारूक अब्दुल्ला काफी खुश दिखे। अब्दुल्ला ने खुद स्वीकार किया कि वो यात्रा से बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने घाटी को देश से जोड़ने पर पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।

फारूक अब्दुल्ला ने भी इस ट्रेन की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए फायदेमंद है। यह ट्रेन सड़क मार्ग की तुलना में तेज और अधिक विश्वसनीय विकल्प प्रदान करती है, जिससे यात्रा का समय कम हो गया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कश्मीर के लिए शुरू की गई नई ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी फायदा होगा। मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज कटरा के लिए इस ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं। यह हमारे लिए सबसे बड़ा लाभ है।
चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों में आंसू थे- अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने के लिए यह सबसे बड़ा तोहफा है। चेनाब ब्रिज पार करते समय मेरी आंखों में आंसू थे। आखिरकार वह दिन आ ही गया जब हम कश्मीर से देश की यात्रा ट्रेन से कर सकेंगे। मैं इस पुल को बनाने वाले सभी मजदूरों और इंजीनियरों को बधाई देना चाहता हूं।
रेलवे विश्वसनीय परिवहन लिंक होगी
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली ट्रेन घाटी के लोगों के लिए एक विश्वसनीय परिवहन लिंक होगी। उन्होंने कहा कि (श्रीनगर और जम्मू के बीच) सड़क कभी-कभी बंद हो जाती है, ऐसे में यात्रा करना काफी चिंताजनक होता है। अगर दूसरे विकल्प के तौर पर एयरलाइंस को चुनते हैं तो कीमत बढ़ाकर लोगों को लूटना शुरू कर देते हैं। इस ट्रेन से लोग इन परेशानियों से बच पाएंगे। रेलवे लिंक कश्मीर में बागवानी क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।
6 जून को दिखाई थी पीएम मोदी ने हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर 6 जून को कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, जो श्रीनगर तक जाएगी। ये पहली बार है जब श्रीनगर को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ा गया है। इससे क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इस ट्रेन को कश्मीर के मौसम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। माइनस तापमान और भारी बर्फबारी में भी ये आसानी से चलेगी।