जान की बाजी लगाने को तैयार हूं… हैलीपैड खोदने के बाद भी सभा स्थल पहुंचे CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को बिहार में मनेर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही विपक्ष ने हेलीपैड और सभा स्थल पहुंच मार्ग को खोद दिया. लेकिन मध्यप्रदेश के मुखिया ने साफ शब्दों में कहा कि चाहे जो हो जाए, वे जनता से संवाद जरूर करेंगे. तमाम बाधाओं के बाद भी सीएम यादव मनेर में जनसभा करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं आपसे मिलने आ रहा था, तो रास्ते खोद दिए-हेलीपैड खोद दिया. लेकिन, मैं कहता हूं कि चाहे जो करो, मैं जनता से मिलने के लिए जान की बाजी लगाकर आने को तैयार हूं.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं जब मैं आपके बीच में आया और मुझे मालूम पड़ा कि आपसे मिलने के लिए रास्ते खोद दिए, हेलीपैड खोद दिए. हमने कहा जो मर्जी आए करो, लेकिन आपको बीच आने के लिए मैं जान की बाजी लगा के भी आपके बीच आने को तैयार हूं. सीएम डॉ. यादव की सभाओं का जनता पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई भी दे रहा है. वे बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसके पूर्व भी कई बार जनसभा और रोड़ शो करने पहुंचे हैं. उन्होंने जनता से कहा है कि केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ही उनके सपनों को साकार कर सकती है.

Cm Mohan Yadav Maner Patna

आज वक्त चुनौती दे रहा है

सीएम डॉ. मोहन यादव आज पटना जिले की बांकीपुर विधानसभा में प्रत्याशी नितिन नबीन, मनेर विधानसभा में जितेंद्र यादव और मधेपुरा विधानसभा में कविता साह के समर्थन में जनता से वोट की अपील करने पहुंचे. उनके रोड शो में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज वक्त बदलाव करने के लिए चुनौती दे रहा. हम चुनाव के आखिरी दौर में आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व में अलग पहचान बन रही है. जिस प्रकार प्रधानमंत्री देश के लिए लड़ाई लड़ते हैं वो अद्भुत है. वे धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं. वे गरीबी से लड़कर निकले और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. मेरे परिवार में भी कोई सांसद नहीं, विधायक नहीं, मंत्री का तो सवाल ही नहीं और मुख्यमंत्री तो सोच भी नहीं सकते. लेकिन, ये बीजेपी और एनडीए ही है, जिसने आपके बीच के इस गोपाल को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया.

चुनाव की घड़ी चलती रहती है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं आपसे मिलने आ रहा था, तो रास्ते खोद दिए-हेलीपैड खोद दिया. लेकिन, मैं कहता हूं कि चाहे जो करो, मैं जनता से मिलने के लिए जान की बाजी लगाकर आने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव की घड़ी रुकती नहीं है, ये लगातार चलती है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि एनडीए प्रत्याशियों की जिताइए. इस चुनाव में एनडीए की जोरदार जीत होगी.

विपक्ष ने की इतनी बड़ी साजिश

उन्होंने कहा कि विपक्ष जानता है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जनता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए विपक्षी पार्टी के द्वारा हेलीपैड और रास्ते खोद दिए गए, ताकि सीएम डॉ. मोहन उनके बीच न पहुंच सकें. लेकिन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी ठान लिया था कि आज चाहे हो जाए, वे मनेर जाकर रहेंगे. वे वहां पहुंचे और जनता से संवाद किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां कभी कुछ नहीं करेंगी, केवल एनडीए ही आम जनता और अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *