मैं हूं ना पाकिस्तान को शतक से कुचलने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिया पैगाम “ • ˌ

मैं हूं ना... पाकिस्तान को शतक से कुचलने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिया पैगाम

भारत का ‘विराट’ भरोसा (Photo: PTI)

जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट कोहली खड़े होते हैं. ये बात एक बार फिर से सच साबित हो गई. दुबई के मैदान पर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो किया, वो दुनिया को बताने को काफी रहा कि क्रिकेट का रियल किंग कौन है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि उसके जरिए अपनी टीम को जीत के उस पार भी ले गए. और, ये सब करने के बाद जो उन्होंने 22 गज की पट्टी से ही भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए कहा वो और भी लाजवाब रहा. विराट कोहली ने कहा- मैं हूं ना.

मैंने कहा था, मैं यहां हूं- विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाते हुए विराट कोहली ने टीम इंडिया को सिर्फ जीत ही नहीं दिलाई बल्कि टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने का भी इंतजाम कर दिया. दुबई के मैदान पर शतक जमाने के बाद उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए कहा- मैंने कहा था, मैं यहां हूं.

ये भी पढ़ें

सामने हो पाकिस्तान तो कोहली की दिखती है शान

विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म में नहीं थे. उन्हें स्टार्ट तो मिल रहा था, मगर वो उसे बड़ी इनिंग में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे थे. मगर पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड इस बात की उम्मीद जगाए था, यही वो मुकाबला हो सकता है, जिसमें कोहली के बल्ले से एक विराट पारी देखने को मिल सकती है. दुबई में उसी की झलक देखने को मिली. क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाता आए कोहली ने यहां भी निराश नहीं किया. उन्होंने ग्रुप स्टेज पर खेले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली.