
हैदराबाद सड़क हादसा
हैदराबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार BMW ने रेड सिग्नल पर खड़े दो कारों और बाइक को मारी टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घटना नरसिंगी पुलिस थाने की सीमा में माई होम अवतार सर्कल के पास घटी. घटना के बाद बीएमडब्ल्यू का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बाइक सवार दो लोगों को चोटें आईं, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ड्राइवर नशे में था और रैश ड्राइविंग की वजह से नियंत्रण खो दिया. नरसिंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि टक्कर के बाद बाइक सवार गिर पड़े. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी.
खबर अपडेट की जा रही है…