
भोपाल. आपने जरूर सुना होगा कि अति हर चीज की खराब होती है, फिर वो चाहें अच्छे काम की ही क्यों ना हो. इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नियां अपने पति के धार्मिक वीडियो को ज्यादा देखने को लेकर परेशान हैं. इतना ही नहीं उनके पति अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर धार्मिक प्रवचन सुनने के साथ प्रेरणा दायक वीडियो के लती हो चुके हैं. जिससे निजात पाने के लिए पत्नियां मनोचिकित्सक की मदद ले रही हैं.
जी हां पत्नियों का मनोचिकित्सक से कहना है कि पति बहुत धार्मिक हो गए हैं, ऐसे में परिवार का ख्याल कम रखते हैं. साथ परिवार में ज्यादा ध्यान भी नहीं देते हैं. इस बात को लेकर पत्नियां अपने पतियों की काउंसलिंग भी करवाने पहुंच रही हैं. पत्नियों का कहना है कि हमारे पति धार्मिक प्रवचन और मोटिवेशनल स्पीकर के वीडियो देखने के बहुत आदी हो गए हैं. जिसके कारण जब वो अपने काम से फ्री भी होते हैं तो अपना सारा समय इन धार्मिक विदित को देखने में लगा देते हैं. जिससे परिवार के लिए समय नहीं बचता है.
मनोचिकित्सक ने इस बारे में कही बड़ी बात…
मनोचिकित्सक डॉक्टर रूमा भट्टाचार्य के अनुसार ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनकी यही समस्या थी. इसके पीछे की प्रमुख वजह कोरोना के बाद से लोग जो करना चाहते थे जो पाना चाहते थे वह नहीं पा रहे हैं. इसीलिए ऐसे में अध्यात्म की ओर जा रहे हैं और जीवन के प्रति असंतुष्टि देखी जा रही है. डॉक्टर्स उन्हें समझा रहे हैं कि जीवन में सब कुछ नहीं पाया जा सकता है. इसलिए जो मिल रहा है उसी में खुश रहना चाहिए और आगे अच्छे कामों के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. ऐसे समय पर सामंजस्य बनाकर बातचीत से प्यार से रिश्तों में सुधार कर इस लत से छुटकारा पाया जा सकता है.