दो बीवियों की जंग में गई शौहर की जान, दूसरी पत्नी पर हत्या का इल्ज़ाम!

गाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। मयूर विहार के सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास स्कूटी सवार आसिफ उर्फ़ गुल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज़ वारदात के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस को शक है कि इस हत्या के तार आसिफ की दूसरी पत्नी से जुड़े हैं। आखिर क्या थी वजह कि एक शौहर की जान लेने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया गया?

हमले की साजिश और गोलीबारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बदमाश पहले से ही उस जगह पर घात लगाए बैठे थे, जहाँ आसिफ स्कूटी से गुजर रहा था। जैसे ही वह वहाँ पहुँचा, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ दो गोलियाँ दाग दीं। गोली लगते ही आसिफ सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। लोग डर और हैरानी में डूब गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। घायल आसिफ को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। शुरुआती जाँच में सामने आया कि आसिफ की दो बीवियों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जिसके चलते दूसरी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का शक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *