‘पति है वो महिषासुर नहीं’…Karwa Chauth से पहले वायरल हुए ये मजेदार वीडियोज – Khabar Monkey

'पति है वो महिषासुर नहीं'...Karwa Chauth से पहले वायरल हुए ये मजेदार वीडियोज

इस ‘हवाई’ करवा चौथ को देखकर पब्लिक खूब मजे ले रही हैImage Credit source: YouTube/@hoshiyarsingh4821

करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) से पहले इंटरनेट पर एक ऐसा मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीन मानिए आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. बता दें कि करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौरा में कुछ लोग वीडियो पर लाइक्स और व्यूज बटोरने के चक्कर में इस मौके को भी स्टंटबाजी में बदल देते हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला करवा चौथ की पूजा के दौरान चांद और फिर अपने पति को छलनी से देखती नजर आ रही है, लेकिन महिला का अंदाज एकदम जुदा है.

पति पर चढ़कर स्टंट

वीडियो में आप देखेंगे कि लाल रंग के जोड़े में महिला अपने पति की गर्दन पर पैर रखकर खड़ी हो जाती है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. पति बेचारा नीचे खड़ा है और पत्नी ऊपर स्टंट करते हुए छलनी से पहले चांद को निहारती है, और फिर पति को देखती है. ये भी देखें: Viral Video: ये घर है या भूलभुलैया? यहां घुसते ही पगला जाएगा चोर, बाहर निकलने की मांगेगा भीख!

‘पति है, महिषासुर नहीं’

इस ‘हवाई’ करवा चौथ को देखकर पब्लिक खूब मजे ले रही है. लोगों के कमेंट्स इतने फनी हैं कि पढ़कर हंसी आ जाए. एक यूजर ने मौज लेते हुए कमेंट किया, अरे बहन ये आपका पति है, महिषासुर नहीं. दूसरे ने कहा, पूजा हो रही है या अखाड़े में कुश्ती. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, रील के चक्कर में कुछ लोगों ने धर्म का मजाक बना रखा है.

यहां देखिए वीडियो

इसी वीडियो से इंस्पायर्ड एक और मोहतरमा का वीडियो देखिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *