बीवी के प्रेमी संग भागी, पति ने 4 बच्चों संग की सुसाइड… अब पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया!

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। सलमान नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड के साथ भाग जाने के गम में मौत को गले लगा लिया। इतना ही नहीं, दर्द में डूबे सलमान ने अपने चारों बच्चों को भी यमुना नदी में झोंक दिया। यह दर्दनाक हादसा 3 अक्टूबर को कैराना कस्बे के यमुना ब्रिज पर हुआ था।

सलमान की पत्नी खुशी उर्फ खुश्नुमा ने पिछले सात महीनों में अपने प्रेमी समीर के साथ पांच बार घर छोड़ दिया था। 14 साल पहले सलमान ने खुशी से शादी की थी, लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरार आ गई। खुशी मुजफ्फरनगर के जौला गांव के समीर के प्यार में पड़ गईं। दोनों बार-बार भागते रहे, परिवार वालों ने बहुत समझाया लेकिन खुशी ने सलमान के साथ रहने से इनकार कर दिया। सलमान ने यह सब दर्द अकेले ही सहा और किसी को नहीं बताया, शायद बदनामी के डर से।

मौत से पहले सलमान ने अपनी बहन गुलिस्ता को तीन छोटे वीडियो भेजे थे। इनमें उन्होंने साफ कहा कि उनकी मौत की जिम्मेदार खुशी है। ‘महक बेटा, हम सब मरने वाले हैं। तेरी मां जिम्मेदार है हमारी मौत की,’ सलमान ने वीडियो में कहा। पुलिस ने आखिरकार इस मामले में एक्शन लिया और प्रेमी समीर व सलमान की पत्नी खुशी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सलमान और उसके चार बच्चों की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है।
परिवार वाले अब पछता रहे हैं कि सलमान ने समय रहते बात नहीं बताई। उसके चाचा जमीले ने कहा, ‘अगर पहले बता देते तो शायद हम सुलझा लेते।’ यह घटना प्यार के नाम पर हो रही बेवफाई की सच्चाई बयां करती है, जो एक परिवार को तबाह कर गई। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *