
‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋतिक रोशन?
Kantara Chapter 1 Trailer: इस साल कई सारी बड़ी फिल्मों ने सोशल मीडिया पर दस्तक दिया है और आने वाले वक्त में कई सारी पिक्चरें सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इन्हीं में से एक दर्शकों की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1′ है, जिसको लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. आज यानी 22 सितंबर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसको लेकर लोग सवाल कर रहे हैं.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1‘ का हिंदी ट्रेलर सामने आ चुका है, लोग इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 2 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि, फिल्म के ट्रेलर के आने की एक्साइटमेंट के बीच लोगों का एक सवाल सामने आ रहा है. दरअसल, ऋषभ शेट्टी की इस अपकमिंग फिल्म को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ऋतिक भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.
लोगों ने पूछ लिया सवाल
हालांकि, पोस्ट के कमेंट में कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने ट्रेलर में ऋतिक की झलक देखी है. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर ऋतिक फिल्म के ट्रेलर को क्यों शेयर कर रहे हैं, दूसरी ओर एक फैन ने पूछा कि क्या ऋतिक भी इस फिल्म का हिस्सा हैं? हालांकि, अब ऋतिक इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं इसकी तो कोई कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन मेकर्स ने पहले ही इस बारे में बताया था कि फिल्म को अलग-अलग भाषा में सुपरस्टार्स लॉन्च करेंगे. इसी वजह से हिंदी में ‘कांतारा चैप्टर 1′ को ऋतिक ने लॉन्च किया है.
2000 करोड़ की बात
ऋतिक के अलावा तेलुगु भाषा में फिल्म को प्रभास ने, तमिल में शिवकार्तिकेयन और मलयालम में पृथ्वीराज सुकुमारन ने लॉन्च किया है. ‘कांतारा‘ के पहले पार्ट की बात करें, तो उस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ ही साथ ऋषभ ने फिल्म का डायरेक्शन भी किया है.
ट्रेलर को देखकर लोगों ने उसके कमाल की बॉक्स ऑफिस कमाई की बात कही है. एक यूजर ने लिखा है कि ये फिल्म 2000 करोड़ कमाने वाली है.