
शुभमन गिल की सक्सेस स्टोरी (फोटो- Shubman Gill Instagram)
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाने में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा. शानदार जीत के बाद गिल चर्चा में बने हुए हैं. गिल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और उनके पिता भी बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे लेकिन आप ये नहीं जनते होंगे कि गिल एनिमेटेड फिल्म में ‘स्पाइडर मैन’ कैरेक्टर को अपनी आवाज भी दे चुके हैं. स्पाइडर मैन का किरदार गिल को काफी पसंद है और उन्होंने इसके जरिए टीवी पर भी अपना जादू चलाया है.
शुभमन गिल हाल ही में दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने हैं. नंबर 1 बल्लेबाज बनते ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक दिया. गिल कम समय में ही अपने खेल के जरिए दिग्गजों की सूची में आकर खड़े हो गए हैं. इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में अपने रंग बिखेरे हैं. आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो फ्यूचर के सुपरस्टार हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए गिल ने काफी संघर्ष किया है. आइए आज आपको गिल की कहानी से रूबरू कराते हैं.
सुबह चार बजे एकेडमी पहुंच जाते थे गिल
गिल के दादा दीदार सिंह किसान थे और उनके पिता लखविंदर भी किसान हैं. लखविंदर अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे. गिल के पिता पंजाब के फाजिल्का में रहते थे लेकिन जब शुभमन आठ साल के थे तब वो बेटे को लेकर मोहाली आ गए थे और उनका दाखिला मोहाली क्रिकेट एकेडमी में करा दिया. बचपन में गिल रोज सुबह साढ़े तीन बजे उठ जाते थे और चार बजे तक वो एकेडमी पहुंच जाते थे. दो घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास करने के बाद गिल स्कूल जाते थे. शुभमन सिर्फ 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं. वो क्रिकेट में करियर बनाने के लिए ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें
ऐसे बदली शुभमन की किस्मत
करीब 15 साल पहले पूर्व तेज गेंबाज करसन घावरी एक अच्छे बल्लेबाज की तलाश में थे. दरअसल वो BCCI की तरफ से तेज गेंबाज की तलाश करने वाली एकेडमी के प्रभारी थे. गेंदबाजों के लिए अच्छा बल्लेबाज तलाश करने के सिलसिले में वो मोहाली एकेडमी में थे. तब उनकी नजर शुभमन गिल पर पड़ी जो कि शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने शुभमन के पिता से शुभमन को नेट्स में भेजने के लिए कहा था. यहां से गिल की किस्मत ने करवट ली. नेट्स में वो 11 साल की उम्र में अंडर 19 क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की गेंदों पर प्रैक्टिस करते थे.
स्पाइडर मैन की आवाज बन चुके हैं गिल
स्पाइडर मैन गिल का पसंदीदा कैरेक्टर है. साल 2023 में आई एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ से गिल का खास रिश्ता है. इस फिल्म में अहम रोल पवित्र प्रभाकर ने निभाया था और उनके कैरेक्टर को हिंदी एवं पंजाबी संस्करण में आवाज दी थी शुभमन गिल ने.