
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर इलेक्शन लड़ सकती हैं सिंगी मैथिली ठाकुर
द राइजिंग स्टार और उसके बाद अपने वीडियो से सोशल मीडिया में रातोंरात स्टार बन जाने वाली महज 25 साल की सिंगर मैथिली ठाकुर इन दिनों काफी चर्चा में है. इस बार उनकी चर्चा उनके मधुर आवाज और गीतों की वजह से नहीं हो रही है. बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से हो रही है. मूल रूप से बिहार से आने वाली मैथिली ठाकुर की विधानसभा चुनाव लड़ने की बात जोर पकड़ती जा रही है. हाल ही उनसे बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी हुई है. अभी तक ना तो टिकट और ना विधानसभा सीट फाइनल हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बेहद साधारण परिवार से आने वाली मैथिली ठाकुर अब काफी अमीर हो चुकी हैं. वह एक शो करने के लिए लाखों रुपए चार्ज करती हैं. साथ ही महीने में एक दर्ज से ज्यादा शोज भी करती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनकी कितनी और किस तरह से कमाई होती है.
जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूँ। 🙏✨
श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी 🙏 https://t.co/o6PBAVJaEJ
— Maithili Thakur (@maithilithakur) October 5, 2025
एक शो का कितना करती हैं चार्ज
मैथिली ठाकुद म्यूजिक की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी है. वो भी काफी छोटी उम्र में. अपने पिता के साथ रियाज करने वाली मैथिली ने द राइजिंग स्टार में कदम रखा. उसके बाद अपने गाए गीतों को सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया. अपनी सुरीली की चलते वो सोशल मीडिया की स्टार सिंगर बन गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में वो एक शो का 5 से 7 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. साथ ही महीने में 12 से 15 शोज भी करती हैं. इसका मतलब है कि वह महीने में 90 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा तक कमाई कर रही हैं. ऐसे वह मौजूदा समय में करोड़ों रुपयों की मालकिन बन चुकी हैं.
यूट्यूब से भी होती है कमाई
मौजूदा समय में उन्हें सोशल मीडिया से काफी कमाई हो रही है. राइजिंग स्टार से पहचान मिलने के बाद उन्होंने अपने वीडियो को यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालना शुरू किया. जिसमें लाखों करोड़ों व्यूज आ रहे हैं. जिनकी एवज में मैथिली ठाकुर को काफी अच्छी कमाई हो रही है. मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि वो अपने गांव से चुनाव लड़ना चाहती हैं. वहां से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा. वैसे अभी तक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.