IPL से कितनी कमाई करती हैं Preity Zinta? जानकर हो जायेंगे शॉक्ड • ˌ

Preity Zinta: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल (IPL) 2025 का क्वालीफायर-2 जीत लिया. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम 18वें सीजन के फाइनल में भी पहुंच गई.

अब उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) से होगा. तो चलिए आगे जानते हैं कि पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल से कितना कमाती हैं?

Preity Zinta की IPL से होती है कितनी कमाई ?

IPL से कितनी कमाई करती हैं Preity Zinta? जानकर हो जायेंगे शॉक्ड • ˌ
Preity Zinta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एक बहुत बड़ा बिज़नेस मॉडल भी है. इस टूर्नामेंट में नए खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है. नीलामी में खिलाड़ी करोड़ों रुपए भी कमाते हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ फ्रेंचाइज़ के मालिक भी खूब कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच में टिकट बिक्री से होने वाली कमाई का 80 फीसदी हिस्सा टीम मालिकों के खाते में जाता है.

सभी टीमों की जर्सी पर कई ब्रांड के नाम भी छपे होते हैं, इस स्पॉन्सरशिप का पैसा भी फ्रेंचाइजी मालिकों को मिलता है. इसके अलावा मीडिया राइट्स का एक बड़ा हिस्सा भी टीम मालिकों के खाते में जाता है.

एक टिकट की कीमत

मुंबई और पंजाब के बीच क्वालीफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को एक साथ एक लाख 35 हजार लोग देख सकते हैं. वहीं, आईपीएल (IPL) मैच की टिकट की कीमत मैदान की लोकेशन के हिसाब से 3,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है.

अगर एक टिकट की कीमत 3,000 रुपये भी रखी जाए, तो भी अगर एक लाख लोग आएं तो 30 करोड़ रुपये के टिकट बिकते हैं. सभी स्टेडियम में बैठने की क्षमता और टिकट की कीमतें अलग-अलग हैं. लेकिन इससे एक बात साफ है कि करोड़ों रुपये लगाने वाली फ्रेंचाइजी को भी मोटा मुनाफा होता है।

बता दें की प्रीति जिंटा आईपीएल (IPL) टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं, जिसमें उन्होंने 2008 में 35 करोड़ रुपये का निवेश किया था. टीम का मूल्य आज कई गुना बढ़ गया है. इसके अलावा, वह दक्षिण अफ्रीका में स्टेलेनबोश किंग्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स टीम के सह-मालिक भी हैं.

ग्यारह साल बाद फाइनल में पहुंची टीम

पंजाब की टीम 2014 के बाद फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब उसका मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया। उनके लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए।

जीत के बाद वे दहाड़ते नजर आए। उनके साथ क्रीज पर नाबाद रहे मार्कस स्टोइनिस ने भी जमकर जश्न मनाया। पंजाब के डगआउट में कोच रिकी पोंटिंग समेत सभी खिलाड़ी खुशी से नाच रहे थे।