भारत कितनी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी? ये हैं अब तक के विजेता, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप “ • ˌ

How many times has India won the Champions Trophy? These are the winners so far, you will be shocked to see the list
How many times has India won the Champions Trophy? These are the winners so far, you will be shocked to see the list

इस खबर को शेयर करें

ICC Champions Trophy Winners List: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है. पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय क्रिकेट टीम 23 फरवरी को ग्रुप राउंड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. आठ साल यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार कुल 15 मैच खेले जाएंगे. अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो 5 मुकाबले दुबई में होंगे.

9 मार्च को होगा टूर्नामेंट का फाइनल

टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा और राउंड-रॉबिन मैचों के बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 19 दिन तक चलने वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च को समाप्त होगा. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं.

सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक 8 संस्करण खेले गए हैं. इस दौरान सिर्फ दो टीमें 2 बार खिताब जीतने में सफल हुई हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम ये खास रिकॉर्ड दर्ज है. टीम इंडिया साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में सफलता हासिल की थी. वह लगातार दो बार खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है.

पिछली बार फाइनल हारा था भारत

भारतीय टीम 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल हुई थी. साल 2002 में जब टीम संयुक्त विजेता बनी थी तब सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे. 2013 के बाद टीम इंडिया 2017 में भी खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी. इस बार उसका मुकाबला पाकिस्तान से था. विराट कोहली की टीम इस बार सफलता हासिल नहीं कर पाई और पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में पहली बार फाइनल जीत लिया.

चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं की लिस्ट

1998: साउथ अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: श्रीलंका/भारत (संयुक्त विजेता)
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत
2017: पाकिस्तान