संत प्रेमानंद महाराज को लेकर उनके भक्त बहुत परेशान रहते हैं. जिसके पीछे की वजह है उनका स्वास्थ्य. जैसा की आप जानते हैं प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हैं. उनका डायलिसिस होता है.
90% किडनी खराब होने का मतलब है कि इंसान के जीवित रहने की संभावना न के बराबर होती है. कुछ ऐसा ही केस प्रेमानंद महाराज के केस में था, जहां उन्हें डॉक्टर ने बोल दिया था कि उनके पास कम समय है. लेकिन संत प्रेमानंद को आज 20 से 25 साल किडनी की समस्या से लड़ते हो गया है और वह स्वस्थ हैं. लेकिन इसी बीच उनके जीने और मरने के बीच की भविष्यवाणी की गई है. जिसमें बताया गया कब तक प्रेमानंद महाराज जीवित रहेंगे. यह भविष्यावाणी किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा ने की है.
एक्टर आशुतोष राणा हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने उनके आश्रम पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने संत को झुककर प्रणाम किया और कहा कि मेरा नम आशुतोष राणा है और मैं अभिनेता हूं. मेरी इच्छा थी कि एक बार आपसे मिल सकूं. अभिनेता ने उन्हें प्रणाम करते हुए यह भी बताया कि मेरी पत्नी और बेटे ने भी आपको प्रणाम किया है उन्हें अशीर्वाद देना, मेरा छोटा बेटा आपको बहुत सुनता है उसने भी आपको चरण स्पर्श कहा है साथ ही आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. इस पर संत बोले कि यह तो भगवान की लीला है, शरीर अगर अस्वस्थ है और मन स्वस्थ है तो कोई फर्क नहीं पड़ता.
संत की बात सुनते हुए मुस्कुराकर अभिनेता अशुतोष बोले कि हमे तो आप बिल्कुल परम स्वस्थ लग रहे हैं. इस पर संत ने हंसते हुए कहा कि रोज डायलिसिस हो रहा है. तो अभिनेता बोले, हमे तो नहीं लग रहा. इस तरह से देर तक संत प्रेमानंद और अभिनेता आशुतोष राणा के बीच हंसी मजाक चलता रहा. वहीं अशुतोष राणा ने कहा कि हमें न आप शरीर से और न ही आत्मा से आप अस्वस्थ लग रहे हो. वहीं अभिनेता ने कहा अक्सर हम पहले आपके स्वास्थ्य के बारे में पूछा करता था लोगों से लेकिन अब नहीं पूछूंगा, अब तो मैं यह मानकर चल रहा हूं कि आप कम से कम 80 से 85 वर्ष की आयु तक जीवित रहेंगे.
इस पर संत जोर से हंसते हैं और कहते हैं कि हां यह सच है काफी साल पहले एक संत मुझे मिले थे और उन्होंने मुझे देखकर पूछा कि तुम परेशान क्यों लग रहे हों? तो इस पर मैंने उन्हें उदास होकर बताया कि मेरी दोनों किडनी खराब है, डॉक्टर मुझसे बोला कि कभी भी मेरी मौत हो सकती है. यह सुन संत ने मुझसे कहा कि तुम्हारी आयु 80 से 85 वर्ष है. प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि इस बात के 20 से 25 वर्ष हो गए हैं.