
जान्हवी कपूर
Janhvi Kapoor Bollywood Debut: बॉलीवुड में जान्हवी कपूर ने कम समय में ही अच्छा नाम कमा लिया है. अभी उन्होंने वो मुकाम तो हासिल नहीं किया है, जिसका ख्वाब लिए वो बॉलीवुड में आई थीं. हालांकि एक्ट्रेस धीरे-धीरे उस मुकाम की तरफ बढ़ रही हैं. जान्हवी 7 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. लेकिन, जान्हवी से अभी बड़ी और जबरदस्त सफलता काफी दूर है. उन्हें खुद को साबित करने के लिए अभी लंबी पारी फिल्मी दुनिया में खेलनी होगी.
जान्हवी कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ के जरिए की थी. पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस बॉलीवुड में छा गई थीं. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि जान्हवी को अपनी पहली फिल्म कैसे मिली थी? आइए आपको बताते हैं कि उनका बॉलीवुड सफर कैसे शुरू हुआ था? उन्होंने खुद ये खुलासा किया था.
बॉलीवुड में कैसे आईं जान्हवी कपूर?
जान्हवी कपूर को शुरू से ही घर में फिल्मी माहौल मिला था. वो दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी और मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थीं. लेकिन, जान्हवी का सपना था कि वो मां की तरह ही फिल्मों में काम करें और नाम कमाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी सफर के शुरू होने का दिलचस्प किस्सा बताया था.
जान्हवी की डेब्यू फिल्म धड़क के डायरेक्टर शशांक खैतान थे और इसे प्रोड्यूस किया था करण जौहर ने. जान्हवी ने बताया था कि फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और वो करण जौहर से मिलने के लिए गई थीं. लेकिन, एक्ट्रेस को लगा कि उन्हें फिल्म नहीं मिलेगी और वो बस एन्जॉय कर रही थीं. उन्होंने कहा था, ”मैं सोच रही थी कि मजे ही तो कर रही हूं. करण जौहर के साथ बैठ रही हूं, ऑडिशन दे रही हूं, एक्टिंग टिप्स मिल रहे हैं, मेरा क्या जा रहा है?”
करण ने दी थी शशांक से मिलने की सलाह
जान्हवी ने बताया था कि उन्हें करण ने शशांक से मिलने के लिए कहा था. एक्ट्रेस ने आगे बताया था, ”उसके बाद मैंने शशांक के साथ कई रीडिंग्स कीं. शशांक मुझे हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों के सीन देते थे. मैं पढ़ती रही, लेकिन उन्होंने कभी डायरेक्ट ये नहीं कहा कि मुझे फिल्म मिल गई है.”