
Shivhar Health Facility: कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार होने वाले शिवहर जिले के तरियानी छपरा के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीएचसी अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. इस अस्पताल को बनने में चार करोड़ रूपए खर्च होंगे. यह अस्पताल जहां बन रहा ह वह कभी नक्सलियों का कंट्रोलिंग और मैनेजमेंट केंद्र था. इस अस्पताल से लाखों की आबादी प्रभावित होगी.