भीषण विमान हादसाः एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही प्लेन हुआ क्रैश, आग के गोले में बदला

भीषण विमान हादसाः एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही प्लेन हुआ क्रैश, आग के गोले में बदला

वॉशिंगटन: अमेरिका के लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एक यूपीएस कार्गो प्लेन हादसे का शिकार हो गया। ट्रेन के गिरते ही भीषण आग लग गई, जिससे अधिकारियों को हवाई क्षेत्र बंद करना पड़ा और आस-पास के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यूपीएस की फ्लाइट 2976 मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 एफ प्रस्थान के कुछ ही देर बाद स्थानीय समयानुसार 4 नवम्बर को शाम लगभग 5.15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालवाहक विमान लुइसविले से होनोलूलू जा रहा था।

पुलिस ने बताया कुछ लोग घायल
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हवाई अड्डे के दक्षिण में फर्न वैली और ग्रेड लेन के पास काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इसमें आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंचती दिख रही हैं। लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आग और मलबा है, लोगों से दूर रहने को कहा गया है।

यह हवाई अड्डा अमेरिका की दिग्गज डिलीवरी कंपनी यूपीएस वर्ल्डपोर्ट का मुख्यालय है, जो कंपनी के एयर कार्गों संचालन का वैश्विक केंद्र होने का साथ ही इसकी सबसे बड़ी पैकेज हैंडलिंग सुविधा है। यूपीएस के स्वामित्व वाला मैकडॉनेल डगलस MD-11 विमान 1991 में निर्मित किया गया था।

हवाई क्षेत्र को किया गया बंद
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने एक्स पर एक पोस्ट में हादसे की पुष्टि की। उन्होंने कहा, प्राथमिक प्रतिक्रिया दल मौके पर मौजूद हैं और जैसे ही जानकारी उपलब्ध होगी, हम उसे साझा करेंगे। कृपया पायलटों, चालक दल और प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम जल्द ही और जानकारी साझा करेंगे। लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि एक विमान दुर्घटना में शामिल था और आपातकालीन सेवाओं के घटनास्थल पर काम करने के दौरान हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *