गैंडों की ऐसी लड़ाई देखी है कभी? डरकर भाग खड़े हुए पर्यटक; देखें VIDEO – Khabar Monkey

गैंडों की ऐसी लड़ाई देखी है कभी? डरकर भाग खड़े हुए पर्यटक; देखें VIDEO

जंगल में छिड़ी गैंडों की जंगImage Credit source: X/@AmazingSights

जंगल का बस एक ही नियम है, जो ताकतवर और तेज दिमाग है, वहीं बचता है, वरना बाकी जानवर दूसरों का शिकार बन जाते हैं. हालांकि कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिनका शिकार करना दूसरे शिकारी जानवरों के बस की बात नहीं होती. उन्हीं में से एक हैं गैंडे. फिलहाल सोशल मीडिया पर गैंडों से ही जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो गैंडे आपस में ही भिड़ते नजर जाते हैं. बाद में उनकी जबरदस्त लड़ाई इतनी खतरनाक हो जाती है कि वहां मौजूद पर्यटक भी डरकर अपनी गाड़ियां लेकर दूर हटने को मजबूर हो जाते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि खुले जंगल में पर्यटक अपनी जीप में सफारी का मजा ले रहे थे कि तभी अचानक वहां दो विशालकाय गैंडे आमने-सामने आ खड़े होते हैं. पहले तो वो एक दूसरे को घूरते हैं और डराने की कोशिश करते हैं. फिर कुछ ही सेकंड में दोनों एक दूसरे से लड़ने लगते हैं. दोनों अपनी पूरी ताकत लगाकर एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते हैं. उनका गु्स्सा और आक्रामकता देख गाड़ियों में बैठे पर्यटक घबरा जाते हैं और बिना देर किए वहां से निकल लेते हैं. इस खतरनाक मंजर को एक पर्यटक ने ही अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गैंडों की लड़ाई का वीडियो वायरल

इस खतरनाक लड़ाई वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 15 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने कमेंट में लिखा है, ‘जंगल की असली ताकत यही है, इंसान यहां सिर्फ मेहमान है’, तो किसी ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘पर्यटकों को तो फ्री में WWE मैच देखने को मिल गया’. वहीं कई यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि शांत से दिखने वाले ये जानवर आखिर आपस में ही क्यों भिड़ गए.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *