हरियाणा की महिला सरपंच ने बदल दी गांव की तस्वीर, ‘जन्नत’ बना डाला! अब पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

हरियाणा की महिला सरपंच ने बदल दी गांव की तस्वीर, ‘जन्नत’ बना डाला! अब पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के शेखपुरा गांव की सरपंच सुमित्रा पिलानिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. पूरे हरियाणा से केवल चार ग्राम पंचायतों को यह सम्मान दिया जा रहा है, जिनमें सुमित्रा इकलौती महिला सरपंच हैं. गांव में इस खबर के बाद खुशी का माहौल है और ग्रामीण उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

बदली गांव की तस्वीर
सुमित्रा पिलानिया ने एमए और बीएड तक शिक्षा प्राप्त की है. उनके कुशल नेतृत्व में गांव की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम हुआ है. उन्होंने गांव में सफाई, पार्कों की व्यवस्था, श्मशान घाट का सुधार और गलियों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित कीं. गांव को कचरा मुक्त, जलभराव मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने कई योजनाएं शुरू कीं. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जिससे गांव में स्वच्छता को लेकर एक नई जागरूकता पैदा हुई. इसी मेहनत की वजह से गांव ने स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की.

पति का हर पल मिला सहयोग
सुमित्रा ने बताया कि उनके पति प्रदीप पिलानिया, जो समाजसेवी और भाजपा के युवा नेता हैं, इस अभियान में हर कदम पर उनके साथ रहे. डीपीओ अमित कुमार तक्षक ने कहा कि यह सिवानी ब्लॉक ही नहीं, पूरे जिला प्रशासन के लिए गर्व की बात है. यह पुरस्कार ग्रामीण नेतृत्व के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.

स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आसाराम नेहरा ने बताया कि सरकार द्वारा मांगी गई स्वच्छ गांवों की सूची में शेखपुरा सबसे आगे रहा, इसलिए सरपंच सुमित्रा को पीएम मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *