हार्दिक की लव स्टोरी फिर शुरू? भारत-पाक मैच में दिखीं नई ‘गर्लफ्रेंड’, फोटो वायरल “ • ˌ

Hardik's love story starts again? New 'girlfriend' seen in India-Pakistan match, photo goes viralHardik's love story starts again? New 'girlfriend' seen in India-Pakistan match, photo goes viral
Hardik’s love story starts again? New ‘girlfriend’ seen in India-Pakistan match, photo goes viral

इस खबर को शेयर करें

India vs Pakistan: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग में चर्चा में आ चुके हैं. अपने प्रदर्शन को लेकर तो हार्दिक वाहवाही बटोर रहे थे, इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी शोर तेज हो गया. भारत-पाक महामुकाबले में जैस्मिन वालिया नजर आईं जिनका नाम हार्दिक के साथ जोड़ा जा रहा था. स्टैंड में जैस्मिन को देखने के बाद फैंस के बीच होड़ मच गई. सवाल है कि क्या हार्दिक की लव स्टोरी फिर शुरू हो चुकी है.

2024 में हुआ तलाक

हार्दिक पांड्या ने लंबे समय डेटिंग के बाद 31 मई 2020 को नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. लेकिन 3 साल बाद दोनों के बीच रिश्ते में खटास के चर्चे तेज हो गए. नताशा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक हार्दिक से इतनी दूरियां बना ली थी कि उन्हें चैंपियन बनने की बधाई भी नहीं दी. एक वो समय था जब नताशा स्टेडियम में हार्दिक को चियर करती नजर आती थीं. लेकिन पिछले साल दोनों ने 4 साल पुराने रिश्ते पर विराम लगा दिया.

जैस्मिन के साथ जुड़ा नाम

जैस्मिन वालिया के साथ पिछले साल हार्दिक पांड्या का नाम जोड़ा गया. रेडिट यूजर्स ने अनुमान लगाया था कि हार्दिक पांड्या जैस्मीन वालिया के साथ रिलेशनशिप में हो सकते हैं. कुछ ने ग्रीस में एक ही जगह से दोनों की अलग-अलग तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिससे पता चलता है कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे थे. जैस्मिन वालिया ब्रिटिश सिंगर हैं उन्होंने अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में गाने रिलीज करके अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. हार्दिक और जैस्मिन इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं.

भारत-पाक का उठा रहीं लुत्फ

जैस्मिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए दुबई पहुंची. स्टैंड्स में जैस्मिन भारतीय टीम का सपोर्ट करती नजर आईं. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को नेस्तानाबूद कर दिया. उन्होंने सऊद शकील और बाबर आजम जैसे बहुमूल्य विकेट निकाले.