
पाक के खिलाफ पंड्या का बड़ा रिकॉर्ड (फोटो- PTI)
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है. हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. इस मामले में वो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाजों से भी आगे निकल चुके हैं.
पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे
हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जैसे ही उन्होंने दूसरा विकेट लिया उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. पंड्या के नाम अब 91 वनडे में 89 विकेट दर्ज हो गए है. वहीं 50 ओवर फॉर्मेट में अब तक उनके बल्ले से 1805 रन निकले हैं. टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1812 रन बनाते हुए 94 विकेट लिए. जबकि टेस्ट में उनके नाम 17 विकेट और 532 रन है. ओवरऑल हार्दिक के नाम सभी फॉर्मेट में 4 हजार से ज्यादा रन और 200 विकेट है.
The Moments Hardik Pandya has completed his 200th Wickets in International Cricket.
– THE BEST WHITE BALL ALL-ROUNDER AT THE MOMENT. 🌟pic.twitter.com/ex7gfrY3oY
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 23, 2025
इस मामले में शमी से आगे निकले पंड्या
पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेते ही एक मामले में हार्दिक ने अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी पीछे छोड़ दिया है. पाक के खिलाफ मैच से पहले शमी और हार्दिक दोनों के ही ICC के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ 12-12 विकेट थे. लेकिन दो विकेट लेते ही हार्दिक शमी से आगे निकल गए. वो अब किसी एक टीम (पाकिस्तान) के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 विकेट ले चुके हैं. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम 11 विकेट (वेस्ट इंडीज के खिलाफ) जबकि बुमराह के नाम अफगानिस्तान के खिलाफ 10 विकेट दर्ज है.
बांग्लादेश के खिलाफ भी की थी शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन वो बांग्लादेश के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले पाए थे हालांकि हार्दिक को पहले मैच में ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया था. उन्होंने सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए थे. चाहे हार्दिक को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ पांच का था. इसके अलावा उन्हें बल्ले से योगदान देने का मौका नहीं मिल सका था. क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी.