हरभजन सिंह की फैन से हुई बहस, रोहित के बहाने एमएमस धोनी को बनाया निशाना “ • ˌ

हरभजन सिंह की फैन से हुई बहस, रोहित के बहाने एमएमस धोनी को बनाया निशाना

हरभजन सिंह ‘एक्स’ पर क्रिकेट फैंस से भिड़ पड़े.Image Credit source: X.com/Harbhajan Singh

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं और अपने दिल की बात रखने से नहीं चूकते. हालांकि, कई बार ऐसे में उनका गर्म मिजाज भी सामने आ जाता है और वो झगड़ों में उलझ जाते हैं. मैदान पर तो कई बार ऐसा देखने को मिला था लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी कभी-कभार ऐसा देखने को मिल जाता है. एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है, जहां उनकी एक क्रिकेट फैंस से बहस हो गई. ये बहस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर हुई, जिन्हें सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया गया था. इस बहस में हरभजन ने इशारों-इशारों में टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी निशाना बना दिया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैंच के लिए कप्तान रोहित को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. रोहित को खराब फॉर्म के कारण इस मैच से बाहर किया गया था. हालांकि टीम इंडिया का यही कहना था कि रोहित ने खुद ही टीम के हित में ये फैसला लिया है क्योंकि वो रन नहीं बना पा रहे थे. वहीं मैच के दूसरे दिन शनिवार को रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू भी दिया और इसमें उन्होंने बताया कि वो टीम को मुश्किल में डालने वालों में से नहीं हैं और हमेशा टीम के भले के हिसाब से सोचते हैं.

‘रोहित जैसा कोई कप्तान नहीं’

एक क्रिकेट फैन ने जब रोहित के इंटरव्यू पर सवाल उठाया तो हरभजन ने उस पर जवाब दिया कि पहले उन्हें रोहित शर्मा का पूरा इंटरव्यू ढ़ंग से सुनना चाहिए. हरभजन ने साथ ही कहा कि रोहित ने जो किया (खुद को ड्रॉप) वो किसी भी भारतीय कप्तान ने विदेशों में कई सीरीज हारने और रन न बनाने के बावजूद भी नहीं किया. हरभजन ने नाम तो नहीं लिया लेकिन ये इशारा एमएस धोनी की ओर था, जो 2011-12 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारे थे.

धोनी को बनाया निशाना

इसके बाद एक और यूजर ने रोहित पर सवाल खड़ा किया और कहा कि लीडर बीच मैदान से भागते नहीं हैं. इस यूजर ने धोनी को असली लीडर बताते हुए कहा कि उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का दम दिखाया था. इस पर हरभजन ने जवाब दिया और लिखा, “मैं जानता हूँ कौन भागा था…याद दिलाऊं? कारण भी बताऊंगा. रोंगटे खड़े हो जाएंगे”. एक बार फिर हरभजन ने नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा 2014-14 के ऑस्ट्रेलिया दौरे की ओर था, जिसमें धोनी ने सीरीज के बीच मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था.

एमएस धोनी के साथ हरभजन के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं और लंबे समय से वो इशारों-इशारों में धोनी को लेकर बयान देते रहे हैं. हालांकि हरभजन ने अपने क्रिकेट करियर का एक बड़ा हिस्सा धोनी के साथ और उनकी कप्तानी में खेलते हुए बिताया. यहां तक कि वो कुछ सीजन पहले तक धोनी की ही कप्तानी में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा थे.