साइकोलॉजिकल हॉरर: इस सबजॉनर में वो फिल्में आती हैं, जिनमें हमारे सबकॉन्शियस माइंड को टार्गेट किया जाता है. जहां हमारे डर और टेंशन जैसे अहसासों को ट्रिगर किया जाता है, ताकी हमें भी दिमागी तौर पर वही फील हो, जो किरदार को फील हो रहा है. ऐसी फिल्मों के सटीक उदाहरण हैं- अमेरिकन साइको, गेट आउट, द थिंग. इंडियन फिल्मों की बात करें तो 13बी और फोबिया.
Halloween 2025: सुपरनेचुरल-गॉथिक या फिर स्लैशर और साई फाई… सिनेमा में हॉरर जॉनर कितने तरह का होता है?




