यूपी में मूसलाधार बारिश का कहर! इन जिलों में ओले और तूफान, येलो अलर्ट जारी

अक्टूबर की शुरुआत होते ही उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। खासकर वाराणसी में अक्टूबर की बारिश ने इतिहास रच दिया। बीएचयू की 1889 से चली आ रही वेधशाला ने पहली बार इतनी भारी बारिश दर्ज की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन यानी 6 और 7 अक्टूबर को भी बारिश का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।

लखनऊ मौसम विभाग का अलर्ट

लखनऊ के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 6 अक्टूबर को यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में फिर से भारी बारिश के आसार हैं। दोनों दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश और ओले का खतरा

यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, कासगंज और बदायूं में 6 अक्टूबर को भारी बारिश और ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है।

7 अक्टूबर को इन जिलों में रहे सावधान

7 अक्टूबर को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इन जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *