
बेशक, खूबसूरती के कद्रदान दुनिया में बहुत हैं. लेकिन क्या हो अगर किसी की खूबसूरती देख कोई उसे खाना चाहे तो? जी हां, सही पढ़ा आपने, आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे पागल व्यक्ति के बारे में जो लंबी लड़कियों का ऐसा आशिक था. उसकी आशिकी इस कदर थी कि वह सुंदर और लंबी लड़कियों को खाने का शौक रखता था.
इस पागल नरभक्षी का नाम है- सगावा (Issei Sagawa).
सगावा जापान के कोबे का निवासी सागावा 1981 में पेरिस (Paris) में पढ़ रहा था. इस बीच आईसी सगावा बला की खूबसूरत रेनी हार्टवेल्ट की खूबसूरती पर फिदा था और बस किसी भी तरह से उसे हासिल करना चाहता था. दोनों एक ही साथ पेरिस में पढ़े लिखे थे. वह रेनी की खूबसूरती को महसूस करना चाहता था.
लाश के साथ दुष्कर्म
11 जून 1981 को 32 साल के सगावा ने रेनी को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया. 5 फुट 10 इंच की लंबी और बेहद ही सुंदर 25 साल की रेनी उस रात अपने दोस्त के घर डिनर पर गई. डिनर के दौरान सगावा ने अचानक रेनी को पीछे से गर्दन पर गोली मार दी. फिर सगावा ने रेनी की लाश के साथ दुष्कर्म किया, लेकिन इतने से भी सगावा का जी नहीं भरा.
शरीर के हिस्सों को काट कर दो दिनों तक खाया
वह रेनी की लाश को घर में छोड़ कर बाजार गया और चाकू खरीद कर ले आया. सगावा ने रेनी की शरीर के कई हिस्सों को काट कर दो दिनों तक खाया. उसने उसके जांघ को भी काट कर खाया. इतना ही नहीं शरीर के कई अहम हिस्सों को उसने दो दिनों तक फ्रिज में रखा. लेकिन बाद में उसने यह तय किया कि अब वो रेनी के मृत शरीर को ठिकाने लगा देगा.
केवल 2 साल की जेल
जब वो शरीर के बाकी हिस्सों को सूटकेस में रखकर फेंकने जा रहा था, तो पार्क के पास टपकते खून को देखकर लोगों ने उसकी शिकायत की. पुलिस से पूछताछ में उसने साफ तौर पर कहा कि – मैंने खाने के लिए उसे मार दिया. दो साल तक वो फ्रांस की जेल में मुकदमे के इंतजार में रहा. पेशी के दौरान जज ने उसे सनकी और पागल करार दे दिया और उस पर लगे सभी चार्ज हट गए. कुछ दिन मानसिक अस्पताल में गुजारने के बाद वो जापान में खुला घूमता रहा. चार्ज खत्म होने और डॉक्यूमेंट सील होने की वजह से जापान में उसे पकड़ा भी नहीं जा सकता.




