
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट को पूरी तरह से बैन कर दिया था. यहां तक की भारत में उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स तक पर भी बैन लगा दिया गया था. लेकिन अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दिखने लगा है. ‘सनम तेरी कसम’ फेम मावरा का इंस्टा अकाउंट की सभी तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं. हालांकि अभी लोग इस अकाउंट को लेकर शक में हैं कि क्या ये सच है या फेक?
मावरा हुसैन के नाम से भारत में दिखाई देने वाली प्रोफाइल पर 9.8 मिलियन फॉलोअर्स नजर आ रहे हैं. वहीं इस अकाउंट पर उनकी शादी की भी ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं, जिसे देखते हुए तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये मावरा रियल अकाउंट ही है. उनकी प्रोफाइल पर भारतीय यूजर्स एक्सेस कर पा रहे हैं. मावरा की इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का एक वीडियो भी देखा जा सकता है.
मावरा हुसैन के इंस्टा अकाउंट से हटा बैन

करीब 2 महीनों से मावरा का इंस्टा अकाउंट भारत में नजर नहीं आ था. लेकिन बीते दिन उनके अकाउंट नजर आने लगा. हालांकि बात करें बाकी पाकिस्तानी सितारों की तो कई सितारों के इंस्टा अकाउंट अभी भी नजर नहीं आ रहे हैं. हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान समेत कई पाक स्टार्स के अकाउंट अभी भी भारत में नजर नहीं आ रहे हैं. इन सितारों की इंस्टा प्रोफाइल को अभी भी भारत के लोग नहीं देख पा रहे हैं.
‘सनम तेरी कसम’ से मिली भारत में पहचान
मावरा हुसैन को भारत में साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से काफी पहचान मिली थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे भी लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म भले ही रिलीज के दौरान नहीं चली थी, लेकिन इसकी कहानी को सभी ने पसंद किया था. वहीं जब बीते महीनों पहले ‘सनम तेरी कसम’ को री-रिलीज किया गया, तो फिल्म ने ओरिजिनल रिलीज से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करके दिखाया.