गुरुग्राम: पत्नी की बीमारी के चलते लिव-इन में रह रहा था शख्स, प्रेमिका ने चाकू मारकर की हत्या

गुरुग्राम: पत्नी की बीमारी के चलते लिव-इन में रह रहा था शख्स, प्रेमिका ने चाकू मारकर की हत्या

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति की उसकी लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरीश (40) के रूप में हुई है, जो गाँव बलियावास फेज-1 का निवासी था। वह एक कंपनी में काम करता था और दो बेटियों का पिता था।

पत्नी की बीमारी बनी लिव-इन का कारण

पुलिस के अनुसार, मृतक हरीश अपनी पत्नी की लंबी बीमारी के चलते अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से अलग होकर डीएलएफ फेज-3 में यसमीत कौर (27) नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। हरीश के परिवार ने पुलिस को बताया कि यसमीत को यह पसंद नहीं था कि हरीश अपनी पत्नी और परिवार के संपर्क में रहे।

झगड़े के बाद चाकू से हमला

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 2 अगस्त को एक घायल व्यक्ति को नारायण हॉस्पिटल लाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाँच में सामने आया कि हरीश और यसमीत के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर यसमीत ने हरीश की छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी महिला गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला यसमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। वह अशोक विहार, दिल्ली की रहने वाली है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है और रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है।

बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले हरीश अपने गाँव के एक युवक विजय उर्फ सेठी के साथ बाहर गया था। रात में हरीश ने फ़ोन करके अपने भतीजे से 1,650 रुपये मँगवाए थे, जो उसने फ़ोन-पे के ज़रिए भेज दिए थे। अगली सुबह यसमीत कौर ने ही हरीश की मौत की ख़बर उसके परिजनों को दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *