Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक देव जी की 5 शिक्षाएं… जो जीवन को रोशन करने में हैं मददगार

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक देव जी की 5 शिक्षाएं... जो जीवन को रोशन करने में हैं मददगार

गुरु नानक देव जी

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरी दुनिया में सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस अवसर पर ननकाना साहिब में विशेष आयोजन होता है, जहां श्रद्धालु अरदास कर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हैं. उनका जीवन मानवता, समानता और सच्चाई का प्रतीक माना जाता है. गुरु नानक देव जी ने समाज को अंधविश्वास और भेदभाव से दूर रहकर सत्य, सेवा और प्रेम के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. उनके विचार आज भी समाज को सही दिशा दिखाते हैं. आइये जानते हैं गुरु नानक जी की पांच प्रमुख शिक्षाएं क्या हैं.

गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी गांव (अब पाकिस्तान में ननकाना साहिब) में हुआ था. बचपन से ही उनके व्यक्तित्व में दिव्यता और करुणा झलकती थी. वे सिख धर्म के प्रथम गुरु माने जाते हैं.

गुरु नानक देव जी की पांच मुख्य शिक्षाएं

ईश्वर का स्मरण करें (नाम जपो)

गुरु नानक देव जी ने सिखाया कि हमेशा परमात्मा का नाम याद करना चाहिए. इससे मन को शांति मिलती है और व्यक्ति काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार जैसी बुराइयों पर नियंत्रण पा सकता है.

ईमानदारी से कमाएं (किरत करो)

गुरु नानक देव जी ने सिखाया कि इंसान को अपनी आजीविका मेहनत और सच्चाई के रास्ते से कमानी चाहिए. दूसरों का हक नहीं लेना चाहिए और लालच या छल-कपट से बचना चाहिए. सच्ची कमाई से ही जीवन में सुख और शांति मिलती है.

वंड छको (बांटकर खाओ)

गुरु नानक देव जी ने यह भी संदेश दिया कि जो कुछ हम कमाते हैं, उसमें से जरूरतमंदों के साथ हिस्सा जरूर बांटना चाहिए. अपनी कमाई का कुछ भाग दूसरों की मदद में लगाना सेवा, दया और मानवता की सच्ची भावना को दर्शाता है.

सबको समान समझें (समानता)

गुरु नानक ने सिखाया कि जाति, धर्म, रंग या लिंग के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए. हर व्यक्ति समान है और सबमें ईश्वर का अंश है.

अंधविश्वासों से दूर रहें (सच्चे धर्म का पालन करें)

उन्होंने लोगों को पाखंड और अंधविश्वासों से दूर रहने का संदेश दिया. उनके अनुसार सच्चा धर्म प्रेम, सत्य और अच्छे कर्मों में बसता है, न कि बाहरी दिखावे में.

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2026 session1 Exam: जेईई मेन्स 2026 सेशन 1 परीक्षा में किस पेपर में कितने पूछे जाएंगे सवाल? जानें क्या है एग्जाम पैर्टन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *