Gulshan Grover Birthday: बैड मैन इमेज बनी बोझ, मां को सुननी पड़ीं बातें… गुलशन ग्रोवर के निगेटिव रोल्स से घर पर हो गई थी मुसीबत

इन विलेन की लिस्ट में गुलशन ग्रोवर का नाम शामिल है, जिन्होंने कई सारी फिल्में की हैं. हालांकि, अपने किरदारों की वजह से उन्होंने काफी नाम कमाया है. लेकिन, इन रोल के चलते उनकी पर्सनल लाइफ में काफी परेशानी आई है.