
रुखसार रहमान
फिल्मी दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल के साथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शानदार करियर को भी शादी के लिए ठुकरा दिया था. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो हैं रुखसार रहमान, जिन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्म किया था. लेकिन, इंडस्ट्री में लोगों की नजर में आने के बाद फैमिली की वजह से 17 साल की उम्र में उनकी शादी कर ली.
रुखसार रहमान ने साल 1992 में पहली बार फिल्म ‘याद रखेगी दुनिया‘ में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा था. दीपक आनंद की फिल्म में रुखसार आदित्य पंचोली के साथ नजर आई थीं. हालांकि, पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी. इस फिल्म के बाद रुखसार ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘इंतेहा प्यार की‘ में नजर आई थीं. लोगों ने उस फिल्म में दोनों को काफी पसंद भी किया था.
दो बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर की बातचीत करने के दौरान ये खुलासा किया कि उन्होंने दो बड़ी फिल्मों को ठुकराया था. उन्होंने फिल्मों में कदम रखने के बारे में बताया कि स्कूल से निकलने के बाद ही उन्हें दो बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल मिल गया था. आदित्य पंचोली और ऋषि कपूर के साथ नजर आने के बाद लोगों को लगा था कि रुखसार का करियर अब पीक पर पहुंच जाएगा. लेकिन, उनके परिवार के फैसले से सब बदल गया.

19 साल में पति को छोड़ा
दो फिल्म करने के बाद उनकी शादी करा दी गई, जिसके बाद उन्हें एक्टिंग करियर को छोड़ना पड़ गया. उस दौरान उन्हें शाहरुख खान की ‘बाजीगर‘ और ‘रोजा‘ ऑफर हुई थी, लेकिन शादी की वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया. शादी के कुछ वक्त बाद उन्होंने एक लड़की को भी जन्म दिया. गृहस्थी में आने के बाद भी रुखसार के दिल से एक्टिंग का सपना नहीं गया. जिसके बाद उन्होंने साहस जुटाई और घर से भागने का फैसला कर लिया, उस वक्त रुखसार की उम्र 19 साल थी और उनकी बच्ची केवल 8 महीने की थी.
एक्ट्रेस ने खोला बुटीक
हालांकि, छोटी उम्र में पति से अलग होने के बाद उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. अपने पति का घर छोड़ने के बाद वो अपने होम टाउन वापस आईं और एक बुटीक खोला. लेकिन इन सभी के बीच उन्हें बॉलीवुड में वापसी करने की चाह थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को अपने पेरेंट्स के साथ छोड़ा और मुंबई चली गईं. लेकिन, जब एक्ट्रेस इतने वक्त के बाद वापस मुंबई गईं तो उनके लिए चीजें आसान नहीं थी.
रिजेक्शन का किया सामना
उन्होंने काफी रिजेक्शन देखे, लेकिन फिर उन्हें साल 2005 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डी‘ मिली. इस फिल्म के बाद से उन्होंने कई सारे छोटे-मोटे रोल्स किए और फिर से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. रुखसार कई डेली सोप का भी हिस्सा रहीं. उन्होंने ‘पीके‘, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक‘, ‘83‘, ‘खुदा हाफिज 2‘, और ‘सरकार‘ जैसे फिल्मों में काम किया. उनकी बेटी अलीशा ने भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और कई शो का हिस्सा रही हैं.




