
कौन है ये एक्ट्रेस?
Guess Who: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का बचपन में एक्ट्रेस बनने का बिल्कुल भी मन नहीं था. बल्कि वो तो किसी और ही फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं. हालांकि उन्हें किस्मत फिल्मों की चमक-दमक से भरी दुनिया में ले आई. जबकि इससे पहले उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया था. वहीं इससे पहले उन्होंने मॉडलिंग का रुख किया था. ये एक्ट्रेस अपने करियर में 340 करोड़ रुपये कमाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दे चुकी हैं और उनकी शादी एक फिल्म डायरेक्टर से हुई है.
क्या इतना कुछ बताने के बाद आप समझ पाए हैं कि हम यहां आपसे किस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं. हम आपको बता देते हैं कि ये एक्ट्रेस हैं यामी गौतम. यामी गौतम एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही काफी खूबसूरत भी हैं. अपनी एक्टिंग के साथ ही उन्होंने दर्शकों का दिल अपनी खूबसूरती से भी जीता है.
एक्ट्रेस क्यों नहीं बनना चाहती थीं यामी?
36 साल की हो चुकीं यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को हुआ था. हालांकि उनकी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ में हुई थी. यामी ने एक बातचीत में बताया था कि वो शुरू से ही पढ़ने-लिखने में काफी अच्छी थीं और एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही मन बना लिया था कि वो पढ़ लिखकर IAS ऑफिसर बनेंगी. एक्ट्रेस बनने का उनका पहले कोई खयाल नहीं था. बल्कि वो देश सेवा के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना चाहती थीं.
यामी जब ग्रेजुएशन कर रही थीं तब उनके किसी करीबी ने उन्हें एक्ट्रेस बनने की सलाह दी थी. फिर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी और तभी उन्हें टीवी शो का ऑफर मिल गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से डेब्यू किया था. हिंदी सिनेमा के साथ ही वो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा की 27 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.
‘उरी’ है यामी की सबसे कमाऊ फिल्म
यामी गौतम के 15 साल के फिल्मी करियर की सबसे कमाऊ और सफल फिल्म है ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’. साल 2019 में आई इस पिक्चर में उनके साथ विकी कौशल ने लीड रोल प्ले किया था. 42 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने दुनियाभर में 342 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.