सरकारी नौकरी जैसी गारंटी! ये सरकारी शेयर हर साल दे रहे 50% रिटर्न, एक बार निवेश किया तो पेंशन की टेंशन खत्म – ˌ

सरकारी नौकरी जैसी गारंटी! ये सरकारी शेयर हर साल दे रहे 50% रिटर्न, एक बार निवेश किया तो पेंशन की टेंशन खत्म – ˌ

Best Government Shares: सरकारी नौकरी की चाह सभी को रहती है, क्योंकि इसमें सैलरी और जॉब सिक्योरिटी की चिंता नहीं रहती है. लेकिन, सरकारी नौकरी के अलावा सरकारी शेयर भी भरोसे और पैसे बनाने के मामले में कम नहीं रहे हैं, इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी नहीं कर सके तो इन सरकारी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाकर लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

एक तरह से यह मान लीजिए कि अगर आप इन सरकारी शेयरों में पैसा लगाते हैं तो मिलने वाला रिटर्न आपके लिए पेंशन के तौर बुढ़ापे में काम आएगा.

कौन-सी सरकारी कंपनियों के शेयर बेस्ट?

सबसे पहले आपको बता दें कि सरकारी स्टॉक उन कंपनियों के शेयर होते हैं जिनका स्वामित्व या नियंत्रण सरकार के पास होता है. भारत में, सरकारी कंपनियों के शेयरों को आमतौर पर सुरक्षित और कम जोखिम वाला निवेश माना जाता है. ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 5 सालों में कुछ चुनिंदा सरकारी कंपनियों के शेयरों ने करीब 80 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

शेयर5 साल का CAGR
रेल विकास निगम (RVNL Share)80%
हिंदुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड (HAL Share)60%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Share)51%
भारत डायनामिक्स (BDL Share)48%
ऑयल इंडिया लिमिटेड ( Oil India Ltd)41%
आरईसी लिमिटेड (REC Share)41%
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL Share)40%
एनएचपीसी शेयर (NHPC Share)30%
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power grid Share)26%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Share)20%

ऊपर टेबल में दिया गया डाटा अक्टूबर 2024 तक का है. बाजार में पिछले 2-3 महीनों में आई गिरावट के चलते ये शेयर अपने हाई से काफी करेक्ट हुए हैं. कई मार्केट एक्सपर्ट्स को अब सरकारी कंपनी के ये शेयर वैल्युएशन के लिहाज से अच्छे लग रहे हैं.