Groww IPO: खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन खुलेगा आईपीओ; यहां जानें प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

Groww IPO: खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन खुलेगा आईपीओ; यहां जानें प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

जल्द खुलने वाला है ग्रो का आईपीओ

Groww IPO: डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म Groww संचालित करने वाली कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 4 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर तक निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे. यह IPO हाल के समय के सबसे बड़े फिनटेक ऑफर में से एक माना जा रहा है, जिसकी कुल कीमत ₹6,632 करोड़ रखी गई है.

इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया गया है. अगर यह अपर प्राइस बैंड पर सूचीबद्ध होता है, तो कंपनी की कुल वैल्यू लगभग ₹62,000 करोड़ तक पहुंच जाएगी. यानी Groww अब सिर्फ एक डिजिटल निवेश प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि भारत की सबसे चर्चित फिनटेक कंपनियों में से एक के रूप में सामने आ रही है.

निवेशकों को कब मिलेगा मौका?

Groww का IPO 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा, जबकि इसके शेयर 12 नवंबर के आसपास NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे. जो निवेशक डिजिटल निवेश के इस आईपीओ में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे चार नवंबर से आवेदन कर सकते हैं. इस IPO के तहत कंपनी खुद ₹1,060 करोड़ जुटाएगी. वहीं मौजूदा निवेशक और प्राइवेट इक्विटी फंड्स अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग ₹5,572 करोड़ हासिल करेंगे.

क्या करती है कंपनी?

2017 में स्थापित, बेंगलुरु स्थित यह फिनटेक कंपनी आज भारत के सबसे लोकप्रिय डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म्स में गिनी जाती है. Groww अपने ऐप और वेबसाइट के जरिए आम निवेशकों को शेयर, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, बॉन्ड, डेरिवेटिव्स और अन्य वित्तीय उत्पादों में निवेश करने की सुविधा देती है. Groww ने अपने सरल इंटरफेस, पारदर्शी फीस स्ट्रक्चर और आसान सेवाओं की वजह से निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है.

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने, ग्राहक सेवाओं में सुधार और नए निवेश उत्पादों को लॉन्च करने में किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी अपनी उपस्थिति भारत के छोटे शहरों और कस्बों तक बढ़ाने की दिशा में भी निवेश करेगी.

निवेशकों के लिए क्या मतलब है यह IPO?

फिनटेक सेक्टर में हाल के वर्षों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. Groww के IPO से आम निवेशकों को एक ऐसे डिजिटल ब्रांड में हिस्सेदारी लेने का मौका मिलेगा जिसने निवेश की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बना दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कंपनी का प्रदर्शन भविष्य में भी मजबूत रहा, तो यह IPO लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो सकता है. हालांकि निवेश से पहले कंपनी के वित्तीय आंकड़ों और बाजार की स्थिति को समझना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *