
गृह प्रवेश मुहूर्त
Griha Pravesh Muhurat 2025: विवाह, सगाई, मुंडन, नामकरण या गृह प्रवेश, इन सभी कार्यों को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखना जरूरी माना गया है. कहते हैं कि बिना शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य सफल नहीं होते या उनमें कोई बाधा आती है. ऐसे ही नए घर में प्रवेश करने के लिए सही मुहूर्त का होना जरूरी है. गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त में इसलिए किया जाता है, क्योंकि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और सद्भाव लाता है.
धार्मिक मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करने से वास्तु दोष दूर होते हैं, नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और परिवार को सुख-समृद्धि मिलती है. साल 2025 समाप्त होने में अब बस दो महीने ही रह गए हैं. ऐसे में अगर आप अगले महीने नए घर में जाने का प्लान कर रह रहे हैं, तो आपको बताते हैं नवंबर और दिसंबर के गृह प्रवेश मुहूर्त.
नवंबर- दिसंबर गृह प्रवेश मुहूर्त 2025
नवंबर 2025 में गृह प्रवेश के लिए 3, 6, 7, 8, 14, 15, 24 और 29 नवंबर को शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. इन तिथियों पर विशिष्ट मुहूर्त और नक्षत्रों के अनुसार गृह प्रवेश पूजा का आयोजन किया जा सकता है. दिसंबर 2025 में गृह प्रवेश के लिए 1, 5 और 6 दिसंबर को शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप इन तारीख पर गृह प्रवेश पूजा का आयोजन करवाना चाहते हैं, तो आप किसी योग्य पंडित की सलाह ले सकते हैं.
गृह प्रवेश मुहूर्त 2025 November
नवंबर 2025 में गृह प्रवेश के मुहूर्त नीचे दिए गए हैं –
- 3 नवंबर: शुभ मुहूर्त
- 6 नवंबर: शुभ मुहूर्त
- 7 नवंबर: शुभ मुहूर्त
- 8 नवंबर: शुभ मुहूर्त
- 14 नवंबर: रात 9:20 बजे से सुबह 6:44 बजे (15 नवंबर) तक.
- 15 नवंबर: सुबह 6:44 बजे से रात 11:34 बजे तक.
- 24 नवंबर: रात 9:53 बजे से 25 नवंबर, सुबह 6:52 बजे तक.
- 29 नवंबर: रात 2:22 बजे से 30 नवंबर, सुबह 6:56 बजे तक.
गृह प्रवेश मुहूर्त 2025 December
दिसंबर 2025 में गृह प्रवेश के मुहूर्त नीचे दिए गए हैं –
- 1 दिसंबर (सोमवार): सुबह 6:56 बजे से शाम 7:01 बजे तक.
- 5 दिसंबर (शुक्रवार): सुबह 6:59 बजे से सुबह 7:00 बजे (6 दिसंबर) तक.
- 6 दिसंबर (शनिवार): सुबह 7:00 बजे से सुबह 8:48 बजे तक.
गृह प्रवेश के लिए सबसे उपयुक्त मुहूर्त की तलाश करते समय, राहु काल और भद्रा का ध्यान रखना चाहिए और शुभ मुहूर्त में ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार और रविवार को गृह प्रवेश वर्जित होता है.
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)




