दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ा उपहार दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ होगा. इस बढ़ोतरी के बाद अब कुल DA 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है. यह फैसला लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. इस बढ़ोतरी के जरिए सरकार ने महंगाई की चुनौतियों के बीच उनकी आमदनी में सहूलियत पहुंचाई है.
खबर को अपडेट किया जा रहा है….