
सावन माह में मानसून की अच्छी बरसात हो रही है। इससे किसानों की फसल अच्छी होने की उम्मीद है। इसी बीच किसानों के लिए एक और गुड न्यूज है। पीएम-किसान सम्मान निधि देश की केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम के माध्यम से किसानों के खाते में 2,000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाती है। 20वीं किस्त की डेट की घोषणा कर दी गई है। यह किश्त 2 अगस्त को आने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने खुद अलग-अलग मौकों पर देश के अलग-अलग शहरों से किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है. यह दिखाता है कि यह योजना दिल्ली के बंद कमरों से नहीं, बल्कि सीधे किसानों के बीच से चलती है. तो चलिए, देखते हैं अब तक किन किन शहरों से पीएम किसान की किस्त को ट्रांसफर किया गया है
आपको बता दें कि 20वीं किस्त को लेकर वाराणसी को चुनने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी काशी के मंदिर में दर्शन कर सकते हैं तो इसलिए ये शहर चुना गया है. वैसे तो बता दें कि वाराणसी पीएम का संसदीय क्षेत्र भी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जारी की जाएगी.
्र-इस योजना में पात्र किसानों को सालाना ₹6000 की सहायता दी जाती है, जो कि ₹2000 की तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।