नई दिल्ली: LPG Cylinder Price Latest News हर महीने की एक तारीख को कई प्रकार के चीजों में बदलाव होते हैं। ऐसे में मई का महीना खत्म होने वाला है और आज आखिरी दिन है। जिसके बाद कल से जून का महीना शुरू हो जाएगा।
लेकिन इसी बीच आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों गिरावट देखने को मिली है।
LPG Cylinder Price Latest News तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की गई है, जो 1 जून से प्रभावी है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 जून से 1723.50 रुपये है।
पिछले महीने भी घटे थे दाम
आपको बता दें कि बीते महीने अप्रैल में तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी की कीमत में कटौती की थी। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 14.50 रुपये घटा दी थी। इस कटौती के बाद एलपीजी की कीमत 1,747.50 रुपये हो गई थी। इससे पहले एक अप्रैल से प्रति सिलेंडर इस पर 41 रुपये की कटौती की गई थी।