भारतीय रेसलर्स के लिए अच्छी खबर, खेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया “ • ˌ

भारतीय रेसलर्स के लिए अच्छी खबर, खेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया

WFI से बैन हटा (Photo: PTI)

भारतीय रेसलर्स के लिए खबर अच्छी है. ऐसा इसलिए क्योंकि खेल मंत्रालयर ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर लगाए बैन को हटा लिया है. इसका मतलब है कि अब WFI घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है और नेशनल टीम के अलावा इंटरनेशनल इवेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन भी कर सकता है. खेल मंत्रालय ने कुश्ती फेडरेशन से बैन हटाते हुए उसके स्टैटस को NSF के तौर पर रखा है.

दिसंबर 2023 में लगा था बैन

खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को सस्पेंड किया था. संजय सिह वाले पैनल ने 21 दिसंबर 2023 को WFI का इलेक्शन जीता था. लेकिन, उसके 3 दिन बाद ही WFI को बैन कर दिया गया था. ये सस्पेंशन फेडरेशन के मनमाने कामों के चलते लगाया गया था. माना जा रहा था कि मंत्रालय के इस फैसले के पीछे बृजभूषण शरण सिंह का हाथ है. मगर, तब बृजभूषण शरण सिंह ने बताया था कि उनका सरकार के WFI को निलंबित करने के फैसले से कोई लेना देना नहीं है.

खेल मंत्रालय ने सस्पेंशन को लेकर कहा था कि संजय सिंह की अध्यक्षता में चुने गए नए बोर्ड ने नियम और कानून तोड़े हैं. मंत्रालय ने आगे आरोप लगाया कि नया बोर्ड भी पिछले पदाधिकारियों के नियंत्रण में था – जिन्हें यौन उत्पीड़न के आरोपों के तहत निलंबित कर दिया गया था.

खेल मंत्रालय ने दिया था ये निर्देश

खेल मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी हुआ, जिसमें ये कहा गया कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सही दिशा में काम करे ताकि उस पर लगे सस्पेंशन को हटाने पर विचार किया जा सके. भारतीय कुश्ती संघ ने उन्हीं निर्देशों का पालन करने की कोशिश की है, जिसके बाद उन पर लगे बैैन को हटाने पर सरकार तैयार हुई है. हालांकि, स्टैटस अभी NSF की तरह है.

खेल मंत्रालय की ओर से सस्पेंशन हटाए जाने के बाद खिलाड़ियों के लिए कुश्ती के खेल में आगे बढ़ने के दरवाजे अब खुलते दिख रहे हैं.