भारतीय रेसलर्स के लिए अच्छी खबर, खेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया “ • ˌ

भारतीय रेसलर्स के लिए अच्छी खबर, खेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया

WFI से बैन हटा (Photo: PTI)

भारतीय रेसलर्स के लिए खबर अच्छी है. ऐसा इसलिए क्योंकि खेल मंत्रालयर ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर लगाए बैन को हटा लिया है. इसका मतलब है कि अब WFI घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है और नेशनल टीम के अलावा इंटरनेशनल इवेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन भी कर सकता है. खेल मंत्रालय ने कुश्ती फेडरेशन से बैन हटाते हुए उसके स्टैटस को NSF के तौर पर रखा है.

दिसंबर 2023 में लगा था बैन

खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को अंडर 15 और अंडर 20 नेशनल चैंपयनशिप की घोषणा करने में जल्दीबाजी दिखाने के लिए सस्पेंड किया था. संजय सिह वाले पैनल ने 21 दिसंबर 2023 को WFI का इलेक्शन जीता था. लेकिन, गोंडा में नंदिनी नगर जो कि नेशनल चैंपियनशिप का वेन्यू था, वहां बृजभूषण शरण सिंह की मजबूत पकड़ थी, इसने सरकार को गुस्सा दिला दिया.

खेल मंत्रालय ने दिया था ये निर्देश

खेल मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी हुआ, जिसमें ये कहा गया कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सही दिशा में काम करे ताकि उस पर लगे सस्पेंशन को हटाने पर विचार किया जा सके.