Gold-Silver Price Today: अक्टूबर के पहले दिन बढ़ गए सोने के दाम; जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today: अक्टूबर के पहले दिन बढ़ गए सोने के दाम; जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट

गोल्ड प्राइस टुडे

Gold-Silver Price Today: अक्टूबर 2025 की शुरुआत निवेशकों के लिए एक नए संकेत के साथ हुई है. वैश्विक अनिश्चितताओं और आर्थिक उथल-पुथल के बीच, सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग में ज़बरदस्त उछाल देखा गया है. अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी, मध्य-पूर्व के संघर्ष और केंद्रीय बैंकों की ब्याज दरों की नीतियों पर लगातार नजर बनी हुई है. इन सभी कारकों ने निवेशकों को सोना और चांदी की ओर मोड़ दिया है, जिसके चलते इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

1 अक्टूबर को सोने-चांदी के रेट क्या हैं?

1 अक्टूबर सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोना ₹1,16,410 था. वहीं चांदी 1,42,124 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. भारतीय सर्राफा संघ (IBA) के अनुसार, 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत ₹1,17,350 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट की कीमत ₹1,07,571 रही. चांदी की कीमत भी ₹1,42,190 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई.

आपके शहर में आज सोने की कीमतें

ज्वैलरी खरीदते समय मेकिंग चार्ज, GST और अन्य टैक्स के कारण फाइनल कीमतें अलग हो सकती हैं.

बीते 20 सालों में सोने की तेजी

अगर हम पिछले 20 सालों की बात करें, तो साल 2005 में जो सोना ₹7,638 प्रति 10 ग्राम था, वह 2025 में 1,17,000 के पार पहुंच गया है. यह करीब 1200% की जबरदस्त बढ़त है. इतने लंबे समय में 16 साल ऐसे रहे जब सोने ने सकारात्मक रिटर्न दिया. 2025 में अब तक सोना 31% की ग्रोथ के साथ निवेशकों के पोर्टफोलियो में टॉप पर बना हुआ है.

चांदी ने भी नहीं छोड़ी चमक

सिर्फ सोना ही नहीं, चाँदी ने भी अपनी चमक बरकरार रखी है. चांदी की कीमतें पिछले कुछ महीनों से 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर बनी हुई हैं. 2005 से 2025 के बीच चांदी ने 668% तक की वृद्धि दिखाई है, जो इसे भी एक मज़बूत निवेश विकल्प बनाता है.

इस समय जब बाजार में अस्थिरता बनी हुई है, सोना और चांदी जैसे धातु निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प बन गए हैं. ऐसे में अगर आप भी फेस्टिव सीजन के बीच सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो खरीदारी से पहले रेट्स की जांच करना और बाजार के ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *