Gold Price Today: घरेलू बाजार में सोना महंगा, एक हफ्ते में 3920 रुपये बढ़ा रेट; ये रहा 24K और 22K गोल्ड का भाव

बीते हफ्ते गोल्बल दुनिया में उथल-पुथल के बीच देश में सोने की चमक बढ़ गई. सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने का रेट एक हफ्ते में 3920 रुपये बढ़ गया है. दिल्ली में अब 24 कैरेट सोना 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में 3600 रुपये की तेजी आई है.

फेस्टिव सीजन की डिमांड, शेयर मार्केट में निराशा, अमेरिका में शटडाउन की खबरों के चलते ग्लोबल बाजार गर्म रहा है. डॉलर में भी कमजोरी देखी गई, आइए, अब जानते हैं भारत के 10 बड़े शहरों में सोने के लेटेस्ट रेट्स क्या हैं.

  1. दिल्ली- 24 कैरेट सोना- 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना – 109600 रुपये प्रति 10 ग्राम.
  2. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता- 24 कैरेट सोना- 119400 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना – 108640 रुपये प्रति 10 ग्राम.
  3. जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में रेट्स इन शहरों में 24 कैरेट सोना- 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना – 109600 रुपये प्रति 10 ग्राम.
  4. भोपाल, अहमदाबाद और हैदराबाद में रेट्स भोपाल और अहमदाबाद 24 कैरेट सोना- 119450 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना – 109500 रुपये प्रति 10 ग्राम.
  5. हैदराबाद- 24 कैरेट सोना- 119400 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना- 108640 रुपये प्रति 10 ग्राम.

खबर अपडेट हो रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *