Gold And Silver Price In Delhi: डॉलर ने खिसकाई गोल्ड की जमीन, दिल्ली में कितना सस्ता हुआ गोल्ड?

फेड रिजर्व की बैठक और चेयरमैन जेरोम पॉवेल के रेट कट को लेकर टिप्पणी करने के बाद डॉलर में तेजी देखने को मिले हैं. जिसकी वजह से धीरे धीरे ही सही, लेकिन गोल्ड की जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है. वैसे न्यूयॉर्क और मुंबई के फ्यूचर मार्केट में गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. डॉलर में तेजी इसकी बड़ी वजह बन सकती है. वैसे देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी के दाम कितने हो गए हैं.

सोना हुआ सस्ता, चांदी में तेजी

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 300 रुपए गिरकर 1,25,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. जिसके प्रमख कारणों में डॉलर में मजबूती और वैश्विक अनिश्चितताओं में कमी के कारण निवेशकों की इस सुरक्षित निवेश वाली संपत्ति में रुचि कम हुई. वैसे 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना शुक्रवार को 1,25,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 300 रुपए गिरकर 1,24,700 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को यह 1,25,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. दूसरी ओर, चांदी की कीमत शुक्रवार के 1,53,000 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद भाव से 1,000 रुपए बढ़कर 1,54,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई.

विदेशी बाजारों में सोना 4000 डॉलर के पार

छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 99.89 पर पहुंच गया, जिससे सर्राफा कीमतों पर दबाव पड़ा. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,000 डॉलर से नीचे 3,996.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वैसे शा​म को न्यूयॉर्क में गोल्ड स्पॉट के दाम 6 डॉल प्रति ओंस से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करते हुए 4000 डॉलर प्रति ओंस के लेवल के पार कारोबार कर रहे थे. जबकि हाजिर चांदी मामूली गिरावट के साथ 48.64 डॉलर प्रति औंस पर रही.

क्या की रहे हैं जानकार?

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च ऐनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतें सोमवार को 4,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गईं, जो पिछले सत्र की गिरावट को और बढ़ाती है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद कम हो गई और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बाद सुरक्षित निवेश की माँग कम हो गई.

इस बीच, चीन ने सोने की बिक्री पर लंबे समय से चली आ रही कर प्रोत्साहन राशि को हटा दिया है. इस कदम से उपभोक्ता कीमतें बढ़ सकती हैं और दुनिया के सबसे बड़े सर्राफा बाजारों में से एक में मांग कम हो सकती है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारी अब इस सप्ताह के अमेरिकी वृहद आर्थिक घटनाक्रमों, जिनमें आईएसएम पीएमआई आंकड़े और एडीपी निजी पेरोल आंकड़े शामिल हैं, पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इन आंकड़ों के जारी होने से मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में और संकेत मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *