करवा चौथ से पहले सोना और महंगा, चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, जानें कीमत


वाराणसी. करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है. 4 अक्टूबर (शनिवार) को यूपी के राजधानी लखनऊ के साथ वाराणसी और मेरठ में भी सोने की कीमत में खासी तेजी देखने को मिली. शनिवार को लखनऊ में सोना 475 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. आज चांदी के भाव में बड़ी तेजी देखने को मिली है. इस तेजी के बाद फिर चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 4 अक्टूबर को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1360 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,19,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 3 अक्टूबर को इसका भाव 1,18,190 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके अलावा शनिवार को लखनऊ में सोना 475 रुपये की तेजी के बाद 1,20,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मेरठ में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,20,885 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इतने रुपये महंगा हुआ 22 कैरेट
शनिवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 1250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है, जिसके बाद उसकी कीमत 1,09,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 3 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,08,350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो आज बाजार में 1020 रुपये के उछाल के बाद उसका भाव 89,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

चांदी में बड़ी तेजी
4 अक्टूबर को चांदी की कीमत में बड़ी तेजी आई है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ शनिवार को चांदी 4000 रुपये प्रति किलो बढ़कर 1,55,000 रुपये प्रति किलो हो गई, जो अपने आप में नया रिकॉर्ड है. इसके पहले 3 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,51,000 रुपये प्रति किलो थी. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोने-चांदी की कीमत बीते कुछ दिनों से लगातार नया रिकॉर्ड बना रही है. दीपावली तक इसकी कीमत नए रिकॉर्ड को छू सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *