Godrej AC 1 Ton AC इससे सस्ता कही भी नहीं… 55% डिस्काउंट के साथ आधे कीमत में खरीदे और गर्मी से पाएं छुटकारा! ) “ >.

Godrej AC 1 Ton को इस समय सस्ते दामों में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। अगर आप जून की गर्मी से बचना चाहते हैं, तो अभी इस एयर कंडीशनर पर बंपर डिस्काउंट के साथ इसे खरीद सकते हैं। इस समय Godrej AC 1 Ton पर 55% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

प्रचंड गर्मी में ठंडक का आनंद

वर्तमान समय में भारत के कई राज्यों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जून में और भी अधिक गर्मी होने की संभावना है। ऐसे में Godrej AC 1 Ton आपको सस्ते दामों में ठंडक का आनंद दिला सकता है।

Godrej AC 1 Ton के फीचर्स

godrej-ac-1-ton-offer

Godrej AC 1 Ton पावरफुल कूलिंग के साथ आता है। यह हवा को साफ और प्यूरिफाई करता है। इसमें 1.5 टन की कैपेसिटी है और एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी है। इसकी बिजली खपत भी कम है। आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की पीसीबी वारंटी मिलती है। यह एयर कंडीशनर 40% से 110% की कूलिंग कैपेसिटी पर काम करता है।

कूलिंग पावर और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

Godrej AC 1 Ton में 3.5 किलोवाट की कूलिंग पावर है। इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर और 5-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जो आपके घर के हर कोने तक ठंडी हवा पहुंचाता है। यह छोटे और बड़े कमरे दोनों के लिए उपयुक्त है।

कीमत और फाइनेंस सुविधा

Godrej 1.5 Ton AC की कीमत वर्तमान में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ₹36,490 है। अगर आपका बजट कम है, तो आप इसे फाइनेंस सुविधा के साथ खरीद सकते हैं।

EMI प्लान्स

अगर आप इस AC को कम से कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो इसे मात्र ₹5,165 प्रति महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम डाउन पेमेंट 5 हजार रुपये है, जो कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

आकर्षक ऑफर का लाभ उठाएं

Godrej AC 1 Ton को 55% डिस्काउंट के साथ खरीदने का यह मौका मत चूकें। इसे आधे दाम में खरीदकर जून की प्रचंड गर्मी से राहत पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *