सोने के गहने वैसे तो हमेशा चमकते हैं, लेकिन रोज़ पहनने से उन पर धूल, मिट्टी और पसीने की वजह से चमक कम हो जाती है या कालापन आ जाता है. ऐसे में या तो हमें सुनार के पास जाना पड़ता है या फिर घर पर ही तरह-तरह के नुस्खे आज़माने पड़ते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक कमाल का टमाटर वाला हैक वायरल हो रहा है, जिससे आप अपने गहनों को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं.
टमाटर से सोने की ज्वेलरी चमकाएं (वायरल हैक)
इंस्टाग्राम पर shardakitchen नाम के पेज पर सोने की ज्वेलरी साफ करने का यह अनोखा तरीका शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आप टमाटर के एक टुकड़े से अपनी सोने की ज्वेलरी को नया जैसा चमका सकते हैं. इसके लिए, आपको टमाटर का एक आधा टुकड़ा लेना है. उस पर अपनी सोने की चीज़ें जैसे ईयररिंग्स, अंगूठी या चेन रखें. फिर टमाटर के दूसरे टुकड़े को लेकर ऊपर से इन पर रगड़ें. सिर्फ 2 मिनट तक ऐसा करने से ही आप देखेंगे कि आपकी ज्वेलरी चमक जाएगी और उस पर जमी सारी धूल-मिट्टी और मैल निकल जाएगा. यह हैक आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे आप भी आज़मा सकते हैं.
सोने की ज्वेलरी साफ करने के कुछ और आसान तरीके
अगर आप टमाटर वाला हैक नहीं आज़माना चाहते, तो कुछ और घरेलू तरीके भी हैं जिनसे आप अपनी सोने की ज्वेलरी को साफ कर सकते हैं:
- डिश वॉश लिक्विड: एक कप गुनगुने पानी में थोड़ा-सा डिश वॉश लिक्विड डालें. इस घोल में ज्वेलरी को 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रखें, फिर एक नरम ब्रश से साफ करके धो लें.
- बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसे अपने गहनों पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें, फिर साफ पानी से धोकर पोंछ लें.
- टूथपेस्ट: थोड़ा-सा व्हाइट टूथपेस्ट अपनी ज्वेलरी पर लगाएं और नरम ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें. फिर साफ पानी से धोकर सुखा लें.
ध्यान दें: अगर आपकी ज्वेलरी में कुंदन, मोती या कोई पत्थर लगा है, तो उसे सीधे पानी में न भिगोएं. ऐसे गहनों को सूखे, नरम ब्रश से हल्के हाथ से साफ करें और गीले कपड़े से पोंछकर तुरंत सुखा दें ताकि पानी अंदर न जाए और चमक बनी रहे.