‘मेरे कपड़े दे दो’बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही थी टीम इंडिया, तब वकार यूनुस के साथ हुआ गंदा मजाक, Video “ • ˌ

'मेरे कपड़े दे दो'...बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही थी टीम इंडिया, तब वकार यूनुस के साथ हुआ गंदा मजाक, Video

दिग्गज के साथ हुआ गंदा मजाक (फोटो- Fakhr Alam Instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत-पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ खिलाड़ी हिंदी तो कुछ खिलाड़ी इंग्लिश कमेंट्री पैनल में हैं. कमेंट्री पैनल का हिस्सा पकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस भी हैं. 20 फरवरी को जब दुबई में भारत और बांग्लादश का मैच चल रहा था तब वकार यूनिस के वसीम अकरम ने जमकर मजे लिए. दरवाजे के पीछे खड़े होकर वकार अपने कपड़े मांगते रहे लेकिन वसीम ने उन्हें कपड़े नहीं दिए और उनके सूट का जमकर मजाक उड़ाया. ये नजारा देखकर चेतेश्वर पुजारा और निखिल चोपड़ा भी हंसते रहे.

वकार बोले- मेरे कपड़े दे दो

पाकिस्तानी एक्टर और गायक फखर-ए-आलम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वकार यूनिस, वसीम अकरम, चेतेश्वर पुजारा और निखिल चोपड़ा नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ फखर ने कैप्शन में लिखा, ‘ड्रेसिंग रूम में वार्डरोब मालफंक्शन. वसीम अकरम को वकार यूनिस के लिए एक नया सूट मिला….और चेतेश्वर पुजारा एक सज्जन व्यक्ति हैं और निखिल चोपड़ा को फैशन की बहुत समझ है’. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि वकार दरवाजे के पीछे शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं, ‘मेरे कपड़े दे दो भाई’. तब ही वसीम एक सूट लेकर आते हैं.

ये भी पढ़ें

वसीम ने उड़ाया वकार के सूट का मजाक

वसीम अकरम कैमरे की तरफ वकार का सूट दिखाते हैं. फिर फखर कहते हैं इसे कहते हैं ड्रेसिंग रूम में सही मजे. इस पर सभी हंसने लगते हैं. फिर वसीम, वकार के सूट के साइज का मजाक उड़ाते हैं. क्योंकि सूट का साइज वकार की कद काठी के मुताबिक नजर नहीं आता है. इसके बाद वसीम, वकार का सूट अपने साथ लेकर बाहर चले जाते हैं.

भारत-बांग्लादेश मैच का लुत्फ ले रहे थे दिग्गज

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब वकार यूनिस के साथ ये मजेदार घटना घट रही थी उस समय टीवी पर भारत और बांग्लादेश का मैच चल रहा था. तब भारतीय टीम जीत के बेहद करीब थी और शुभमन गिल अपना शतक पूरा कर चुके थे. गुरुवार को दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने 21 गेंद रहते मैच को 6 विकेट से जीत लिया था.