
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति के स्वभाव, गुण और जीवन की दिशा उसकी जन्मतिथि से काफी हद तक प्रभावित होती है। जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर प्राप्त संख्या को मूलांक कहा जाता है, जो 1 से 9 तक किसी भी अंक के रूप में हो सकता है। यह मूलांक व्यक्ति के व्यक्तित्व, सोच और व्यवहार पर गहरा असर डालता है।
मूलांक 5 वाली लड़कियां, यानी जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, विशेष रूप से चर्चा में रहती हैं। इस अंक के स्वामी ग्रह बुध हैं, जो बुद्धिमत्ता, चतुराई और संवाद कौशल के प्रतीक माने जाते हैं।
इन लड़कियों में तीव्र बुद्धि, तेज सोच और परिस्थितियों के अनुसार खुद को तुरंत ढालने की अद्भुत क्षमता होती है। ये अपने काम निकलवाने में माहिर होती हैं और सामने वाले को अपनी बात मानने के लिए सहज ही तैयार कर लेती हैं। जरूरत पड़ने पर ये तुरंत अपनी रणनीति बदलकर स्थिति अपने पक्ष में कर लेती हैं।
मिलनसार स्वभाव होने के कारण इनका सामाजिक दायरा बड़ा होता है, लेकिन कई बार इनमें धन के प्रति खासा झुकाव दिखाई देता है। पैसों का आकर्षण इन्हें इतना लुभाता है कि यह कई बार इस स्वार्थ में प्रेम संबंध भी बना सकती हैं, हालांकि ऐसे रिश्ते लंबे समय तक टिकते नहीं।
अंक ज्योतिष का मानना है कि मूलांक 5 वाली लड़कियों के वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और इनमें दो विवाह होने की संभावना अधिक रहती है। इसीलिए कहा जाता है कि इनके व्यक्तित्व को समझकर ही इनके साथ रिश्ते में कदम बढ़ाना चाहिए।