
Ghajini Movie : इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो कमाई के मामले में इतिहास रच देती हैं. साल 2005 में तमिल भाषा में एक ऐसी ही फिल्म बनी थी जिसने ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी सिनेमा में भी आग लगा दी थी. इस फिल्म का नाम था ‘गजनी’ (Ghajini Movie). इस फिल्म ने अपने बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी. ‘गजनी’ फिल्म को पहले तमिल में बनाया गया था. फिल्म के डायरेक्टर मुरुगादास ने इस फिल्म का फिर हिंदी रीमेक भी बनाया था. जिसमें लीड रोल में आमिर खान थे. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को इस फिल्म में काफी सराहा गया था.
तमिल और हिंदी वर्जन में बनाया था रिकॉर्ड

दर्शकों को इस फिल्म (Ghajini Movie) के लिए बहुत कम जानकारी होगी कि इस फिल्म के तमिल वर्जन में काम करने के लिए कोई एक्टर राजी नहीं था. फिल्म के डायरेक्टर ने लगभग दर्जनों स्टार्स को इसकी कहानी सुनाई थी. लेकिन सभी ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में फिल्म कि कहानी को सुनकर एक्टर सूर्या ने हामी भरी थी और फिल्म करने के लिए तैयार हुए थे. फिल्म (Ghajini Movie) कि कहानी पहले थाला अजित, आर माधवन जैसे सुपरस्टार के पास गई थी. लेकिन सभी ने फिल्म को करने से मना कर दिया था.
तमिल में सूर्या और आसिन ने निभाया था रोल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म (Ghajini Movie) की शुरुआत में अजित भी काम करना चाहते थे. लेकिन बाद में उन्होंने भी इस रोल को से मना कर दिया था. आर माधवन को भी ऑफर हुआ था. हालांकि जब पिक्चर रिलीज हुई तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में हलचल मचा दी. फिल्म दोनों ही भाषा में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मीडिया के अनुसार, इस फिल्म (Ghajini Movie) को बनाने में 7 करोड़ रुपए का खर्च आया था लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की बंपर कमाई हुई थी.

यह फिल्म (Ghajini Movie) साउथ के दर्शकों को खूब पसंद आई थी. ऐसे ही फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर भी डायरेक्टर ने नयनतारा, श्रिया सरन, ज्योतिका समेत कई एक्ट्रेसेस के चक्कर काटे थे. लेकिन किसी ने भी इस फिल्म को करने के लिए हामी नहीं भरी थी. बाद में तमिल वर्जन के लिए भी एक्ट्रेस आसिन ने हामी भरी थी. इसके साथ ही आसिन ने ही हिंदी वर्जन में काम किया था.
सलमान को ऑफर हुई थी फिल्म

साथ ही बताते चलें कि फिल्म (Ghajini Movie) को हिंदी वर्जन में बनाने का काम शुरू हुआ था तब यह फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. जिसके बाद आमिर खान ने लीड रोल किया था. एक तरफ जहां तमिल फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं इसके बॉलीवुड रीमेक ने 250 करोड़ का फिल्मी कारोबार किया था. बॉलीवुड में भी ये फिल्म (Ghajini Movie) ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.