
अक्सर लड़कियां अपनी खूबसूरती निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर और महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं, लेकिन अनचाहे बाल उनकी सुंदरता में बाधा डाल सकते हैं।
वैक्सिंग और थ्रेडिंग जैसे तरीके बाल हटाने में मदद तो करते हैं, लेकिन इनमें दर्द और झंझट दोनों होते हैं।
ऐसे में आप घर पर ही टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा की मदद से बालों से छुटकारा पा सकती हैं।
नुस्खा बनाने का तरीका
- एक बाउल में आवश्यक मात्रा में टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा डालें।
- इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी डालें।
- इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले इस पेस्ट को गर्दन के पास या कानों के पीछे लगाकर टेस्ट करें कि यह आपकी त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचाए।
- अब इस पेस्ट को उस जगह लगाएं जहां से अनचाहे बाल हटाने हैं।
- लगभग 15 मिनट तक इसे सूखने दें।
- सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे
- नियमित इस्तेमाल से उस हिस्से पर बाल आना धीरे-धीरे बंद हो जाएगा।
- त्वचा मुलायम और खूबसूरत दिखेगी।