टेक दिग्गज एपल अपनी वॉइस असिस्टेंट Siri में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है, और इस बार कंपनी इसके लिए Google के AI मॉडल Gemini का सहारा ले रही है. यह अपग्रेड मार्च 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला एपल की AI क्षमताओं को खासकर AI-संचालित फीचर्स और प्राइवेट क्लाउड इंटीग्रेशन पर फोकस के साथ नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लिया गया है, .
क्यों चुना गया Google का Gemini मॉडल
Apple ने कथित तौर पर गूगल और Anthropic के बीच एक ‘AI मॉडल बेक-ऑफ’ किया था. जेमिनी मॉडल वित्तीय रूप से एपल के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ, जबकि Claude मॉडल कुछ मामलों में बेहतर माना गया था. एपल पहले से ही Google के साथ सर्च इंजन की डील में है, जिसके तहत Google iPhone के डिफॉल्ट सर्च इंजन के लिए भुगतान करता है. अब एपल गूगल से एक कस्टम Gemini मॉडल डेवलप कराने के लिए अलग से भुगतान कर रहा है, जो केवल एपल के प्राइवेट क्लाउड पर चलेगा.
Siri में क्या-क्या नए फीचर्स आएंगे
नई Siri पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और कॉन्टेक्स्ट-अवेयर होगी. यह स्क्रीन पर चल रही एक्टिविटी, पर्सनल कॉन्टेक्स्ट और मल्टी-ऐप एक्शन्स को समझ सकेगी. मार्च 2025 में Siri अपग्रेड के साथ ही स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी लॉन्च हो सकते हैं. एपल यह भी सुनिश्चित करेगा कि Android जैसे फीचर्स सीधे iPhone में ना आएं, बल्कि एपल जैसे इंटरफेस में इंटीग्रेटेड रहें.
एपल की बड़ी AI और सॉफ्टवेयर रणनीति
WWDC 2024 में एपल ने Siri की झलक दिखाई थी, लेकिन तब से अब तक AI स्टार्टअप्स की दौड़ और ChatGPT इंटीग्रेशन ने एपल पर प्रेशर बढ़ाया है. एपल अब WWDC 2026 में iOS 27, iPadOS 27 और macOS 27 लॉन्च करने का प्लान बना रहा है, जिसमें एपल Intelligence का बड़ा अपडेट भी शामिल होगा. कंपनी अप्रैल 2026 में अपना 50वां वर्ष मनाएगी, और इस मौके पर पहला फोल्डेबल iPhone भी लॉन्च किया जा सकता है. इस फोल्डेबल iPhone में Qualcomm की जगह एपल का खुद का C2 चिप हो सकता है.



